Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:सरकारी कार्य में बाधा व मार-पीट करने वाला 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश जनपद- बलिया
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    नरही बलिया:---थाना नरही पुलिस द्वारा सरकारी कार्य में बाधा व मार-पीट करने वाला 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार।

     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी बलिया के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी सदर के निकट पर्यवेक्षण व प्र0नि0 थाना नरही बलिया के नेतृत्व में थाना नरही को मिली सफलता ।

    उल्लेखनीय है कि दिनांक 21.07.2025 को अवर अभियन्ता सोहांव उपकेन्द्र श्री सन्तोष कुमार अपनी टीम व विजिलेंस टीम बलिया के साथ लाइन लॉस व विद्युत चोरी हेतु ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया में मामूर थे कि ज्ञात हुआ कि काफी संख्या में ट्रान्सफार्मर में अवैध विद्युत तार जुड़ा हुआ है, जिसको अवर अभियन्ता द्वारा मौके पर पहुँचकर लाइनमैन से तार कटवाते हुए उपभोक्तागणों के खेत में लगे हुए मोटर स्वामीयों का नाम व पता ज्ञात करने हेतु टीम के कुछ लोगो के साथ खेत में गये तो कुछ लोगों में से 1. योगेन्द्र यादव पुत्र श्रीभगवान यादव निवासी ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 57 वर्ष, 2. अजीत कुमार यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष ने उग्र होकर जांच टीम पर गाली देते हुए लाठी-डण्डे व फावड़े आदि से हमला कर दिया । विजिलेन्स टीम के द्वारा उपरोक्त आरोपीगणों को शान्ति व्यवस्था के दृष्टिगत थाना स्थानीय पर लाकर दाखिल किया गया, इस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 177/25 धारा 3(5)/110/121(1)/132/352/118(1) BNS पंजीकृत किया गया । पुलिस हिरासत में लिये गये आरोपीगण 1. योगेन्द्र यादव पुत्र श्रीभगवान यादव निवासी ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 57 वर्ष, 2. अजीत कुमार यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष को शांति व्यवस्था के दृष्टिगत आज दिनांक 22-07-2025 को समय 12.10 बजे अन्तर्गत धारा 170/126/135 बीएनएसएस आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर अभियुक्त उपरोक्त का चालान मा0 न्यायालय किया गया ।
    गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
    1. योगेन्द्र यादव पुत्र श्रीभगवान यादव निवासी ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 57 वर्ष, 
    2. अजीत कुमार यादव पुत्र योगेन्द्र यादव निवासी ग्राम लड्डूपुर थाना नरही जनपद बलिया उम्र करीब 29 वर्ष 
    पंजीकृत अभियोग-
    मु0अ0सं0 177/25 धारा 3(5)/110/121(1)/132/352/118(1) BNS
    गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
    उ0नि0 कुलदीप कुमार थाना नरही, बलिया


    Bottom Post Ad

    Trending News