उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया :--- बलिया रेलवे पुलिस ने बलिया रेलवे स्टेशन पर साबरमती एक्सप्रेस डाऊन ट्रेन में मुख़बिर की सूचना पर सफर कर रहे एक युवक के पास से चेकिंग के दौरान पकड़ा एक करोड़ अस्सी लाख रुपये की नगदी बरामद किया जिसके बाद हड़कम्प मच गया। वहीं जी.आर.पी. पुलिस द्वारा पकड़ा गया युवक भारी मात्रा में नगद रुपये लेकर झांसी से हुआ था ट्रेन में सवार, बिहार के छपरा की तरफ लेकर जा रहा था नगदी। जीआरपी पुलिस ने युवक के ट्रॉली बैग से बरामद किया नगदी। बिहार चुनाव से जुड़ा हो सकता है पकड़ा गया नगदी। बरामद नगदी चुनाव में इस्तेमाल किए जाने के संबंध में आयकर विभाग जांच में जुटी। दस्तावेजों की कर रही है जांच और हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही हैं।