उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया/प्रयागराज :---सीएम योगी का प्रयागराज दौरा आज,सीएम सुबह 10:45 बजे प्रयागराज पहुंचेंगे,सीएम सर्किट हाउस सभागार में करेंगे बैठक,प्रयागराज, विंध्याचल मण्डल के सांसदों के साथ बैठक,
विधायकों, सदस्य विधान परिषद के साथ बैठक,बैठक में विकास, समस्याओं को लेकर चर्चा करेंगे.
➡लखनऊ-सीएम योगी का आज प्रयागराज, गोरखपुर दौरा, प्रयागराज में जनप्रतिनिधियों के साथ करेंगे बैठक,विंध्याचल मंडल के जनप्रतिनिधि होंगे शामिल,जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों पर चर्चा,गोरखपुर में कुश्ती प्रतियोगिता का होगा समापन,पहलवानों को पुरस्कार देंगे सीएम योगी.
➡लखनऊ-यूपी में 23 IAS अधिकारियों का तबादला,नेहा शर्मा प्रभारी महानिरीक्षक निबंधन बनीं,मोनिका रानी विशेष सचिव, बेसिक शिक्षा बनीं,गौरव दयाल गृह सचिव बने,राजेश कुमार अयोध्या के नए कमिश्नर बने
कृष्णा करुणेश ACEO नोएडा बने,दीपक मीणा गोरखपुर के DM बनाए गए,रवींद्र कुमार मंदर गाजियाबाद के DM बने,मनीष कुमार वर्मा डीएम प्रयागराज बने,मेधा रूपम नोएडा की नई DM बनाई गई,प्रणय सिंह DM कासगंज बनाए गए,
आलोक सिंह विशेष सचिव बनाए गए,कपिल सिंह DM कानपुर देहात बने,अक्षय त्रिपाठी DM बहराइच बनाए गए,अमनदीप डुली DM ललितपुर बने,पवन कुमार गंगवार DM मिर्जापुर बने,प्रियंका निरंजन DM गोंडा बनाई गईं,
जयनाथ यादव विशेष सचिव कृषि उत्पादन बने,प्रणता ऐश्वर्या CDO सीतापुर बनीं,मिनिष्ती एस गन्ना आयुक्त बनीं,प्रमोद कुमार उपाध्याय सचिव समाज कल्याण बने,सारिका मोहन सचिव वित्त विभाग बनीं,अमृत त्रिपाठी सचिव उच्च शिक्षा बने.
➡वाराणसी-CM योगी का वाराणसी दौरे का दूसरा दिन आज, स्थलीय निरीक्षण के साथ सीएम करेंगे समीक्षा, PM मोदी के दौरे से पहले सीएम ने किया निरीक्षण, 2 अगस्त को पीएम मोदी का प्रस्तावित है काशी दौरा.
➡हरदोई-युवक पर अज्ञात हमलावरों ने की फायर,घटना से युवक गंभीर रूप से घायल, युवक बाइक लेकर पेट्रोल पंप पर गिरा, मल्लावां कोतवाली क्षेत्र के गायत्री पेट्रोल पंप की घटना.
➡ बागपत-बागपत में सानिया की हत्या का मामला, सानिया के शव का दोबारा हुआ पोस्टमार्टम, फोरेंसिक एक्सपर्ट ने दोबारा किया पोस्टमार्टम, 2 चिकित्सकों के साथ मिलकर किया पोस्टमार्टम, किशोरी की गला घोंटकर, मुंह दबाकर की थी हत्या, सानिया के शरीर पर मिले 10 चोट निशान,प्रेमी के साथ जाने से नाराज परिजनों ने की थी हत्या, दोघट थाना क्षेत्र के पलड़ा गांव का मामला.
➡रायबरेली-संदिग्ध परिस्थितियों में बच्ची की मौत, जहरीले जंतु के काटने से हुई मौत,डॉक्टर ने बच्ची को किया मृत घोषित,लालगंज कोतवाली क्षेत्र की घटना.
➡ हापुड़-महिला ने पति लगाया 3 तलाक देने का आरोप, दहेज के लिए मारपीट करने का भी लगाया आरोप,एसपी के आदेश पर दर्ज हुआ मुकदमा,धौलाना में दर्ज हुई महिला की एफआईआर.
➡हरदोई-अज्ञात वाहन की टक्कर से किसान की मौत, खेत से घर लौट रहा था मृतक किसान,पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा,कासिमपुर क्षेत्र के हरदलमऊ के पास हुआ हादसा.
➡आगरा -पूर्व प्रधान की तालाब में पैर फिसल कर डूबने से मौत, घर से खेत को निकला था पूर्व प्रधान रामसरन राजपूत , कड़ी मशक्कत के बाद शव को तालाब से निकाला बाहर, खैरागढ़ क्षेत्र के खुशियापुर गांव के तालाब में हुई मौत.
➡हापुड़-50 हजार के इनामी डबलू यादव के एनकाउंटर मामला, STF के दारोगा केशव शाडिल्य ने डबलू पर दर्ज कराई FIR,एनकाउंटर से पहले STF पर फायरिंग करने की FIR दर्ज कराई,
फायरिंग में दो सिपाहियों के बीपी जैकेट में लगी थी गोली,एनकाउंटर के समय डबलू के साथी का नहीं लगा कोई सुराग,अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब हुआ दूसरा साथी.
➡हरदोई-युवक ने मकान पर चढ़कर किया हाईवोल्टेज ड्रामा,बंदर की तरह छलांग लगाकर मकान पर चढ़ा युवक,एक मकान से कूदकर दूसरे मकान पर चढ़ा युवक,युवक के हाईवोल्टेज ड्रामा देखने वालों की लगी भीड़,
नागरिकों से युवक को पकड़कर मकान से उतारा,नागरिकों ने पुलिस बुलाकर युवक को किया हवाले,हरदोई के कासिमपुर थाना चौराहे का मामला .
➡हापुड़-दुकानदार ने दी कीटनाशक की एक्सपायरी दवा,किसान को दुकानदार ने दी एक्सपायरी दवा,दवा से फसल बर्बाद होने का लगाया आरोप,किसान ने कंपनी से यारा कंपनी का उर्वरक खरीदा था,अधिकारी मामले की जांच में जुटे.
➡ मुज़फ्फरनगर- दिनदहाड़े घर में घुसकर साइकिल की चोरी,घर के अंदर घुसकर चोर ने साइकिल की चोरी की,चोरी करते हुए चोर सीसीटीवी कैमरों में कैद,मुजफ्फरनगर थाना सिविल लाइन क्षेत्र का मामला.
➡आगरा- महिला के परिजनों ने दुकानदार को पीटा, 15 लोगों पर दुकान में तोड़फोड़ का आरोप, दुकानदार का आरोप सब्जी लेने आई थी 2 महिलाएं, सब्जी वाला न होने पर इंतजार करने को कहां था, मामूली बात पर बहस बाजी के बाद मारा थप्पड़, विरोध करने पर परिजनों को बुला पिटवाने का आरोप, सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीन आरोपी को पकड़ा, पीड़ित की लिखित शिकायत पर केस दर्ज, जांच शुरू, थाना एत्मादौला क्षेत्र का मामला.
➡अमेठी-खनन विभाग की मिलीभगत के चलते हो रहा खनन, बाजार शुक्ल क्षेत्र में चल रहा अवैध मिट्टी खनन, रात्रि में हो रहे खनन से ग्रामीण हो रहे परेशान, ग्रामीणों ने खुदाई का वीडियो बनाकर किया वायरल, बाजार शुक्ल क्षेत्र के दूधाधारी का बताया जा रहा वीडियो.
➡दिल्ली-ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा का आज दूसरा दिन, आज राज्यसभा में ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा, रक्षा मंत्री राजनाथ करेंगे चर्चा की शुरुआत, गृह मंत्री अमित शाह लोकसभा में बोलेंगे, दोपहर 12 बजे लोकसभा में बोलेंगे अमित शाह.
------------------------------------------------------------------------------------