Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:मुथूट फाइनेंस की शाखा द्वारा किया गया अवैध कब्जा, बुजुर्ग महिला ने जिलाधिकारी से की कब्जा छुड़ाने की मांग


    उत्तर प्रदेश शाहजहांपुर 
    इनपुट:सोशल मीडिया 

    शाहजहांपुर :---थाना सदर बाजार के अंतर्गत मोहल्ला मोहनगंज निवासी 75 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक सुधा रानी ने जिलाधिकारी शाहजहांपुर के जनता दर्शन में पहुंचकर मुथूट फाइनेंस के अधिकारियों विशेष रूप से संजीव आनंद डी जी एम तथा कंपनी की उत्तर प्रदेश की स्थानीय टीम द्वारा मानसिक उत्पीड़न, असंवेदनशीलता एवं अनैतिक आचरण की शिकायत की। उन्होंने बताया कि मुथूट फाइनेंस की शाहजहांपुर शाखा द्वारा उनकी संपत्ति पर अब भी अवैध कब्जा किया हुआ है जोकि खाली नहीं कर रहे हैं जबकि सुधा रानी और उनका बेटा राजीव कुमार असल मालिक हैं। कंपनी से जो मासिक किराया तय है।

     उसमें से पिछले  नौ माह से प्रत्येक माह आठ हजार रुपए की कटौती करकर खाते में किराया भेज रहे हैं वो भी तय दिनांक से लगभग दस दिन की देरी से भेज रहे है।  इस प्रकार बहात्तर हजार रुपए किराए के और पिछले कई वर्षों से कंपनी ने वाटर चार्ज भी नहीं दिया है जिसके दो लाख सत्रह हजार रुपए बाकी हैं और देरी से भुगतान सरचार्ज का आठ हजार चार सौ रुपए बाकी है। इस प्रकार कंपनी पर कुल दो लाख स्तानवे हजार चार सौ रुपए बाकी है उसका ना तो भुगतान कर रहे हैं और ना ही जगह खाली कर रहे हैं ऊपर से धमकियां और दे रहे हैं।

     उन्होंने बताया कि वे काफी बुजुर्ग हैं काफी फोन कॉल्स और फॉलो अप्स के बाद भी कंपनी के अधिकारी कोई उत्तर नहीं देते हैं। मेरे बेटे को बार बार शाहजहांपुर से लखनऊ बुलाते हैं जिससे समय और धन की हानि होती है लेकिन कोई हल नहीं हो रहा है। इस बार तो कंपनी ने पुलिस को बुलाकर बेटे का अपमान किया और मानसिक आघात पहुंचाया। उन्होंने जिलाधिकारी से मामले में तत्काल हस्तक्षेप करने की गुजारिश की है और मांग की है कि उनकी संपत्ति को मुथूट फाइनेंस से खाली कराया जाए। बाकी देय कंपनी से दिलवाया जाए और धमकियां और उत्पीड़न करने वाले कंपनी के अधिकारियों पर सख्त कार्यवाही की जाए।

    Bottom Post Ad

    Trending News