उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रसड़ा बलिया:---थाना रसड़ा जनपद बलिया पुलिस द्वारा दुष्कर्म से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण के लिये चलाये जा रहे अभियान में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा तथा क्षेत्राधिकारी रसड़ा श्री आलोक कुमार गुप्ता के सफल पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक रसड़ा श्री विपिन सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना रसड़ा को मिली सफलता।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 11.07.2025 को उपनिरीक्षक शिवमूर्ति तिवारी मय हमराह के देखभाल क्षेत्र, तलाश वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु क्षेत्र में मामूर थे कि मुखबीर खास की सूचना से मिली कि थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 231/2025 धारा 64,115(2),352,333, 303(2) BNS व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V SC/ST Act से सम्बन्धित अभियुक्त अपने घर आया हुआ है जो सिघागर घाट की तरफ जाने वाला है की सूचना पर थाना रसड़ा पुलिस टीम द्वारा मु0अ0सं0 231/2025 उपरोक्त से सम्बन्धि *01 नफर वांछित अभियुक्त अमित यादव पुत्र बेचू यादव निवासी ग्राम सब्बलपुर सिलहटा थाना रसड़ा जनपद बलिया* को सिधागर घाट से समय लगभग 12.15 बजे में गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त उपरोक्त के विरुद्ध थाना स्थानीय पर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवही करते हुए मा0 मा0 न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया ।
नाम पता अभियुक्त-
1. अमित यादव पुत्र बेचू यादव निवासी ग्राम सब्बलपुर सिलहटा थाना रसड़ा जनपद बलिया उम्र करीब 26 वर्ष
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 231/2025 धारा 64,115(2),352,333,303(2) BNS व 3(1)द, 3(1)ध, 3(2)V SC/ST Act थाना रसड़ा जनपद बलिया ।
गिरफ्तारी करने वाली टीम-
1. उ0नि0 शिवमूर्ति तिवारी,हे0का0 राजीव मिश्रा,का0 वीरेन्द्र पटेल थाना रसड़ा जनपद बलिया