उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---उल्लेखनीय है कि आज जनपद मे दिन में लगभग 12:00 बजे के डॉयल 112 पर सूचना प्राप्त हुई कि दीपक कुमार गौतम जिसकी उम्र 27 साल है और जो थाना जमानिया जनपद गाजीपुर का रहने वाला है, माइक्रोफाइनेंस कंपनी में काम करता है । इसके साथ 03 बाइक सवार अज्ञात बदमाशों ने ग्राम छोटकी सरिया थाना बांसडीह के पास मारपीट करके इसके बैग छीन लिये, जिस बैग में 42,948/- रुपया, 01 अदद मोबाइल फोन और 01 अदद लैपटॉप रखा हुआ था । इस सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी बांसडीह, प्रभारी निरीक्षक बांसडीह, SOG व सर्विलांस की टीम मौके पर पहुँची हैं । वादी से वार्ता करके अज्ञात अभियुक्तों के संदर्भ में जानकारी एकत्रित की गई, पूरे जनपद में उन आज्ञात अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चेकिंग अभियान चलाया गया है तथा वादी से तहरीर प्राप्त करके थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही की जा रही है । इस सम्बन्ध में श्रीमान् अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा की विडियो बाइट*👇