Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News सुबह सुबह की बड़ी खबरें मधुर दर्पण समाचार में विस्तार से प्रकाशित....


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता 
    बलिया/लखनऊ :---शशि प्रकाश गोयल यूपी के नए मुख्य सचिव बनाए गए , शशि प्रकाश गोयल 1989 बैच के आईएएस अधिकारी हैं, मुख्यमंत्री एडिशनल चीफ सेक्रेटरी पद पर रहे हैं SP गोयल, गोयल की गिनती सीएम के सबसे खास अफसर के तौर , जब से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यकाल शुरू हुआ  , तब से गोयल ही मुख्यमंत्री कार्यालय के लगातार प्रमुख रहे हैं, अब सीएम ने एसपी गोयल को राज्य का मुख्य सचिव बनाया , शशि प्रकाश गोयल, गंभीर और मेहनती अधिकारी हैं, गोयल बिना चर्चा में आए अपने काम पर यकीन रखते हैं

    ➡लखनऊ-यूपी की ब्यूरोक्रेसी से जुड़ी बड़ी खबर, संजय प्रसाद की ताकत में और इजाफा, राज्य संपत्ति के प्रमुख सचिव का चार्ज मिला, नागरिक उड्डयन के प्रमुख सचिव का भी चार्ज मिला , CM के प्रमुख सचिव, गृह, गोपन, सूचना विभाग का चार्ज , CM ऑफिस में संजय सबसे सीनियर प्रमुख सचिव,प्रभारी, गोयल का CM ऑफिस का काम अभी संजय के हवाले

    ➡लखनऊ -सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव का बयान, स्कूल मर्जर पर अखिलेश यादव का बयान,‘सरकार ने स्कूल मर्जर का फैसला वापस लिया’, पीडीए पाठशाला आंदोलन की महाजीत-अखिलेश, शिक्षा का अधिकार अखंड होता है और रहेगा-अखिलेश, ये भाजपा की नैतिक हार है- अखिलेश यादव, ‘बच्चों की शिक्षा के साथ समझौता नहीं होने देंगे’, स्कूल मर्जर पर सरकार जनदबाव में झुकी-अखिलेश

    ➡लखनऊ-एसपी गोयल उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव बने, एसपी गोयल यूपी के नए IIDC भी होंगे, एसपी गोयल के पास यूपीडा के CEO का भी चार्ज रहेगा, संजय प्रसाद प्रमुख सचिव मुख्यमंत्री के साथ नागरिक उड्डयन भी देखेंगे , राज्य संपत्ति विभाग के भी प्रमुख सचिव बने संजय प्रसाद, मनोज सिंह के रिटायरमेंट के बाद ब्यूरोक्रेसी में परिवर्तन

    ➡लखनऊ -लखनऊ में ऑटो ड्राइवर बना हैवान, ड्राइवर ने मुंबई जा रहे युवक की हत्या की, पुलिस ने शव को लावारिस बताकर जला दिया, निजी कंपनी में कार्यरत नवीन यादव की हत्या, ऑटो ड्राइवर ने नवीन यादव की हत्या की, नवीन यादव का 25 जुलाई को मिला था शव, 29 जुलाई को लावारिस में जला दिया गया शव, 24 जुलाई को मुंबई जाने के लिए लखनऊ पहुंचे थे, चारबाग स्टेशन के लिए ऑटो पकड़ा, रास्ते में मारपीट, मारपीट, लूटकर और अधमरा कर फेंका गया नवीन, कॉल पर परिजनों से मांगी गई मुआवजे की रकम, परिजनों ने की शिकायत,पुलिस ने नहीं ली गंभीरता

    ➡लखनऊ-समाज कल्याण विभाग में बड़ी कार्रवाई, महिला कर्मचारी से निजी सचिव ने की छेड़खानी, मंत्री असीम अरुण को घटना की सूचना पर एक्शन, मंत्री ने जय किशन सिंह को थाने पहुंचवाया, निजी सचिव जय किशन के खिलाफ कार्रवाई, महिला ने मंत्री असीम अरुण से की थी शिकायत, मंत्री ने गोमती नगर SHO को मौके पर बुलाया, निजी सचिव को मंत्री ने पुलिस के हवाले किया. पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने ले गई

    ➡लखनऊ-EOW की टीम को मिली बड़ी सफलता, हाथरस में छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी अरेस्ट, आरोपी राजीव गुप्ता को किया गिरफ्तार, EOW की टीम ने एटा से किया गिरफ्तार, स्नातकोत्तर तक की छात्रवृत्ति में घोटाला, वर्ष 2009-2010 में हुआ था घोटाला, 14 शैक्षणिक संस्थाओ के प्रबन्धकों द्वारा गबन, 2,74,92,689  रुपये का हुआ था घोटाला

    ➡नोएडा -शहीद इंस्पेक्टर सुबोध सिंह के आरोपी  दोषी करार, आरोपियों को दोषी करार देने पर परिवार का बयान , फैसला आने के बाद भारत समाचार पर बोला परिवार, सभी आरोपियों को हो उम्रकैद, मिले कड़ी सजा-पत्न, आरोपियों को रोज तड़पता देखना चाहती हूं, पति को स्याना हिंसा में खो दिया था, लंबी लड़ाई लड़ने के बाद खुश दिखा परिवार, कल के मामले में आएगा कोर्ट का फैसला 

    ➡बरेली-ड्रोन अफवाहों को लेकर डीआईजी की अपील, अफवाह, गलत पोस्ट करने वालों पर होगी कार्रवाई, ड्रोन को लेकर रेंज में सभी सूचनाएं निकली फर्जी, संदिग्ध वस्तु मिलने पर पुलिस को दें सूचना, ड्रोन उड़ाने वालो का भी किया जा रहा सत्यापन

    ➡हापुड़-डीएम ने 29 सदस्यों की टीम का किया गठन, 245 प्राथमिक, कंपोजिट, उच्च प्राथमिक विद्यालय की जांच, पांच विकासखंड, 3 नगर क्षेत्र के सभी विद्यालयों की जांच, टीम 7 दिन के में जांच कर डीएम को सौंपेंगे रिपोर्ट, सीडीओ , प्राधिकरण के वीसी के नेतृत्व में जांच

    ➡मैनपुरी -खुलेआम तमंचा लेकर लोगों में फैला रहे दहशत, युवक की कई लोगों ने मिलकर की मारपीट , डंडों और बेल्टों से पीटकर किया लहूलुहान, मारपीट कर तमंचा लेकर धमकाने के वीडियो , एसपी सिटी ने मामले का लिया संज्ञान, भोगांव के राम जानकी मैरिज होम का मामला

    ➡लखनऊ-पसमांदा संगठन के लोग हुए इकट्ठा, राजनीतिक पार्टियों से भागीदारी की मांग, पसमांदा समाज की भागीदारी की मांग की, बिहार,यूपी चुनाव को लेकर किया बड़ा एलान, समाज की भागीदारी पर समर्थन का एलान, मौलाना शहाबुद्दीन रज़वी भी हुए शामिल, शहाबुद्दीन ने पसमांदा समाज को दिया समर्थन

    ➡इटावा-प्रिंसिपल ने छात्र के साथ दिखाई बर्बरता, छात्राओं को बंद कमरे में डांस करवाने का आरोप, कक्षा 4 के छात्र ने पानी पीने की अनुमति मांगी, प्रिंसिपल ने पीटा,जलती बीड़ी मुंह में ठूसने का आरोप, शिकायत करने पहुंचे परिजन, बेल्ट दिखा धमकाने का वीडियो, पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर की कार्रवाई, बीएसए ने आरोपी सुनील कुमार को किया निलंबित, ऊसराहार के प्राथमिक विद्यालय नगला गंगे का मामला 

    ➡सहारनपुर -ड्रोन और चोरों अफवाहों पर एसएसपी का एक्शन, गांव नानका में ग्रामीणों ने व्यक्ति को बनाया था बंधक , फतेहपुर थानाध्यक्ष, एएसपी ने भीड़ से व्यक्ति को छुड़ाया, ग्रामीणों के खिलाफ किया गया मुकदमा दर्ज, किसी को भी संदिग्ध व्यक्ति बताकर पकड़ लेते ग्रामीण 

    ➡चंदौली-धपरी गांव में इमामबाड़ा से सटी जमीन का मामला, मदरसा निर्माण के दौरान निकले शिवलिंग का मामला, नींव खुदाई के दौरान निकला था शिवलिंग, भाजपा विधायक के बयान पर शशि मिश्रा ने कहा, विहिप जिलामंत्री ने कहा जमीन किसी की बपौती नहीं, 20% वालों का वोट नहीं चाहिए-शशि मिश्रा, विश्व हिंदू परिषद ने जमीन की खुदाई करने की मांग की, ‘यहां पहले मंदिर था,हिंदू धर्म से जुड़ी चीजें निकलेगी’, कलेक्ट्रेट पर डीएम से मिलकर जमीन की खुदाई की मांग की

    ➡मेरठ -रेप के आरोपी ने पीड़िता से शादी करने से किया इंकार, केस होने पर लिखित में दिया था शादी का आश्वासन, किया था दुष्कर्म बालिग होने पर दिया शादी का आश्वासन, भाई की हत्या की धमकी दे किया था दुष्कर्म, 50 हज़ार रुपये में पीड़िता पर समझौते का दबाव, पीड़िता ने मां संग SSP से लगाई न्याय की गुहार, किठौर थाना क्षेत्र के कस्बे का मामला

    ➡लखनऊ-राज्य को बाल श्रम से मुक्त कराने की तैयारी, बाल विकास विभाग की योजनाएं होगी महत्वपूर्ण, वन स्टॉप सेंटर, बाल सेवा योजनाएं बनेंगी योजनाएं बनेंगी, स्पॉन्सरशिप योजनाएं भी बनेंगी पुनर्वासन की रीढ़, दिसंबर 2026 तक आठ आकांक्षी जिलों में कार्रवाई, दो मंडलों में बाल श्रम के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई, पंचायत स्तर पर प्रवासी बच्चों का डाटा संग्रह अनिवार्य, सरकारी तंत्र के साथ NGOs की भागीदारी से अभियान, समाज की भागीदारी से चलेगा बाल श्रम उन्मूलन अभियान

    ➡देहरादून-सीएम धामी ने आवास विभाग की समीक्षा की, सचिवालय में अफसरों के साथ सीएम की बैठक, EWS शहरी के लाभार्थियों का पुनः सत्यापन होगा, योजना का लाभ सिर्फ पात्र लोगों को मिले

    ➡लखनऊ-भागीदारी भवन में कार्यरत एक महिला का आरोप, निजी सचिव श्री जय किशन सिंह पर आरोप लगाया, जय किशन सिंह पर शील भंग का आरोप लगाया, महिला ने मंत्री असीम अरुण से लिखित शिकायत की मंत्री ने गोमतीनगर SHO को कार्रवाई के निर्देश दिए, पुलिस आरोपी को पूछताछ के लिए थाने लेकर गई

    ➡बाराबंकी -महिला सिपाही विमलेश पाल का हत्यारा गिरफ्तार, हरदोई में तैनात सिपाही इंद्रेश मौर्य गिरफ्तार , सिर पर पीछे से वारकर इन्द्रेश मौर्य ने की थी हत्या,  सिर पर गहरी चोट के चलते विमलेश ने तोड़ा दम , विमलेश ने सिपाही पर रेप का मुकदमा कराया था दर्ज़, इन्द्रेश द्वारा कोर्ट मैरिज करने पर कर ली थी सुलह, हत्यारे सिपाही से पत्नी का दर्जा मांग रही विमलेश, हत्या करने के बाद सुल्तानपुर चला गया था सिपाही, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से सिपाही विमलेश की मौत की पुष्टि 

    ➡वाराणसी-DM ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र, राहत शिविर का किया निरीक्षण, राहत शिविरों को पूरी क्षमता से संचालित करने के निर्देश, बाढ़ पीड़ितों से बातचीत कर व्यवस्थाओं की ली जानकारी, आपदा की घड़ी में प्रभावित परिवारों के साथ, सारनाथ थाना क्षेत्र के सलारपुर में किया निरीक्षण

    ➡मेरठ -गर्भवती भाभी से देवर ने किया रेप, भाभी ने देवर पर लगाया रेप का आरोप, पति ससुराल वालों को बताने पर महिला को पीटा, पति ने पत्नी को जलाकर मारने का किया प्रयास, महिला को तीन तलाक देकर घर से निकाला गया, 5 साल पहले शादी, दहेज के लिए करा जाता प्रताड़ित, शिकायत के बाद थाना पुलिस ने नहीं की कार्रवाई, पीड़िता ने SSP  से न्याय की गुहार लगाई, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के 60 फूटा रोड का मामला

    ➡प्रयागराज -बीडीसी सदस्य के आत्महत्या का मामला, 35 वर्षीय दीपक पांडेय ने की थी आत्महत्या, करछना पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार, आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में अरेस्ट, एक महिला, दो पुरुष अभियुक्त गिरफ्तार, यमुनानगर जोन के करछना थाने में मुकदमा दर्ज है , रेखा पाण्डेय,रोहित शर्मा,जय प्रकाश पाण्डेय गिरफ्तार, हनुमानपुर मोरी से अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

    ➡हाथरस -फर्जी विजिलेंस टीम बनाकर पहुंचा SDO का ड्राइवर, गांव में चेकिंग करने पहुंचा, ग्रामीणों ने की धुनाईमौके पर पहुंची पुलिस ने हालात को संभाला, SDO की गाड़ी का दुरुपयोग कर फर्जी चेकिंग कर रहा , पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गाड़ी को सीज किया, ड्राइवर के खिलाफ कोई विभागीय कार्रवाई नहीं हुई, हाथरस जंक्शन थाना क्षेत्र के फरौली गांव का मामला

    ➡हाथरस -बिना पैसे दिए पेट्रोल पंप से भागे कार सवार, कार की टंकी फुल कराने के बाद भागे कार सवार, पेट्रोल पंप की मशीन का नोजल भी साथ ले गए, पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड घटना, घटना को अंजाम देने वाले लोगों की तलाश में पुलिस, जलेसर रोड के गढ़ी जैनी के बालाजी फ्यूल स्टेशन का मामला

    -----------------------------------------------

    Bottom Post Ad

    Trending News