Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Airport:बलिया हवाई अड्डा निर्माण की दिशा में ऐतिहासिक पहल!




    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 

    बलिया उत्तरप्रदेश:---हम उत्तर प्रदेश के यशस्वी एवं कर्मयोगी मुख्यमंत्री परम आदरणीय श्री MYogiAdityanath  जी के हृदय से आभारी हैं, जिन्होंने बलिया में एयरपोर्ट निर्माण की हमारी आग्रह को गंभीरता से लेते हुए त्वरित और ठोस कार्यवाही सुनिश्चित की।

    मुख्यमंत्री जी के निर्देशानुसार उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI), नई दिल्ली को बलिया में हवाई अड्डा स्थापित करने की संभावना का Pre-Feasibility Study कराकर विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया है। यह निर्णय न केवल बलिया बल्कि पूरे पूर्वांचल के विकास की उड़ान है।
    मा० मुख्यमंत्री जी के इस त्वरित कार्यवाही पर मैं स्वयं एवं अपने रसड़ा विधानसभा क्षेत्र के सम्मानित नागरिकों सहित समस्त सम्मानित बलियावासियों की तरफ से मा० मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी का कोटि-कोटि धन्यवाद एवं आभार प्रकट करता हूँ ।

    भारत सरकार व परम श्रद्धेय मा० प्रधानमंत्री श्री Narendra Modi   जी से भी हमारा विनम्र आग्रह है कि बलिया हवाई अड्डा निर्माण की प्रक्रिया को शीघ्रता से स्वीकृति प्रदान कर, पूर्वांचल की इस बहुप्रतीक्षित मांग को साकार करने की कृपा करें।

    बलिया में एयरपोर्ट की स्थापना से न केवल जनपद बलिया, मऊ, गाजीपुर, बल्कि बिहार राज्य के सीमावर्ती जिलों के लाखों नागरिकों को देश के कोने-कोने तक सुलभ, सुगम और तेज़ हवाई कनेक्टिविटी प्राप्त होगी। यह कदम पूर्वांचल के समावेशी विकास का प्रतीक बनेगा।


    Bottom Post Ad

    Trending News