उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया:--जनपद बलिया की वाराणसी एवं गोरखपुर एयरपोर्ट से दूरी लगभग 150 किलोमीटर से अधिक होने तथा तीन प्रमुख नदियों गंगा, घाघरा एवं टोंस से घिरे होने के कारण बाढ़ के दिनों में सड़क कनेक्टिविटी प्रायः बंद हो जाती हैं, तथा वर्तमान समय बलिया में हाइड्रोकार्बन एवं क्रूड आयल का भण्डार मिलने से बलिया में बढ़ते व्यावसायिक आवागमन से एयरपोर्ट के निर्माण से आने वाले लोगों को सुलभता के साथ-साथ यहाँ के लोगों को बड़ी संख्या में रोजगार भी मिलेगा।
इसके दृष्टिगत मा० मुख्यमंत्री जी परम आदरणीय योगी आदित्यनाथ जी महाराज से व्यक्तिगत मिल कर पत्र दिया और आग्रह भी किया कि जनपद बलिया में लखनऊ-बलिया मार्ग पर ज़मीन का चिन्हांकन कराकर एयरपोर्ट के निर्माण हेतु राज्य सरकार अपनी संस्तुति कर के एयरपोर्ट निर्माण हेतु नागरिक उड्डयन मंत्रालय भारत सरकार से आग्रह करने की कृपा करें जिससे कि यह कार्य जल्दी प्रारम्भ हो सके। मेरे इस आग्रह पर परम आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री जी ने तुरंत कार्यवाही करते हुए मेरे आग्रह पत्र पर कार्यवाही करने हेतु संबंधित को पत्र लिखने हेतु आदेशित भी किया जिस पर पत्र चला भी गया… इसके लिये मैं स्वयं एवं बलिया जनपद वासी परम आदरणीय माननीय मुख्यमंत्री जी के प्रति आभार व्यक्त करते हैं।