Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक संपन्न : वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा, एनडी राय व सतीश मेहता बने प्रग्रामए के सदस्य



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 
    बलिया :-- प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की एक आवश्यक बैठक गुरुवार को नगर के कुंवर सिंह इंटरमीडिएट कालेज परिसर में आयोजित हुई। बैठक में संगठन के प्रस्तावित प्रदेश सम्मेलन और स्मारिका प्रकाशन विषय पर विस्तार से चर्चा हुई। जनपद के वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा, एनडी राय और सतीश मेहता ने प्रगतिशील ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की सदस्यता ग्रहण की।
    संगठन के प्रदेश अध्यक्ष शशिकांत मिश्र की मौजूदगी में आयोजित इस बैठक में प्रस्तावित एक-एक बिंदु पर विस्तार से चर्चा हुई। बैठक में सभी ने एक स्वर से संगठन के प्रदेश सम्मेलन में जी-जान से तैयारी का आश्वासन दिया। संगठन की स्मारिका प्रगति दर्पण के द्वितीय संस्करण के प्रकाशन की भी विधिवत रणनीति बनाई गई। संगठन के प्रदेश उपाध्यक्ष और स्मारिका द्वितीय संस्करण के संपादक वरिष्ठ पत्रकार अखिलानंद तिवारी ने स्मारिका प्रकाशन की योजना पर प्रकाश डाला। बैठक में वरिष्ठ पत्रकार अजीत ओझा, एनडी राय व सतीश मेहता ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की। सभी ने उनका अभिवादन किया। संगठन ने नए सदस्यों का स्वागत अंगवस्त्रम और माल्यार्पण से किया।
     बैठक में प्रदेश कोषाध्यक्ष केके पाठक, पूर्वांचल प्रभारी दिग्विजय सिंह सहित अजय तिवारी, विश्वंभर प्रसाद, रजनीश श्रीवास्तव, तिलक कुमार 'विक्की', संजय शर्मा, आशुतोष मिश्रा, गोपाल जी, पीयूष प्रताप सिंह, सार्थक राय, ओमप्रकाश वर्मा, कृष्ण शर्मा, सीताराम शर्मा आदि मौजूद रहे। अध्यक्षता जिलाध्यक्ष बृजेंद्र नाथ सिंह व संचालन जिला महासचिव एवं वरिष्ठ पत्रकार शशिकांत ओझा ने किया।

    Bottom Post Ad

    Trending News