उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बांसडीह बलिया:---थाना बांसडीह जनपद बलिया पुलिस द्वारा दहेज के लिए हत्या करने वाला 01 नफर अभियुक्त व शव को छिपाकर नदी में बहाने में सहयोग करने वाले 02 नफर अभियुक्तगण को किया गया गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में अपराध एवं अपराधियों/ वांछित अभियुक्तों/वारंटियों के विरुद्ध चलाये जा रहे धर पकड़ सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक बलिया (उत्तरी) श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण में व श्रीमान क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार के कुशल नेतृत्व में आज दिनांक 03.07.2025 को प्रभारी निरीक्षक संजय सिंह मय हमराह कर्मचारीगण थाना बांसडीह पर पंजीकृत मु0अ0सं0 156/25 धारा 85/103(1)/238 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1. संजय सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह पुत्र लालबचन सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बासंडीह जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष 2. कन्हैया सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष 3. विकास सिंह उर्फ बड़क सिंह पुत्र धनदेव सिंह उर्फ चेंगन सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह बलिया* को सेरिया मोड़ थाना बांसडीह से समय 11.00 बजे गिरफ्तार किया गया । जिनके पास से घटना में प्रयुक्त मोटर साइकिल पैशन प्रो नंबर UP60M5466 को बरामद किया गया। गिरफ्तार कुल 03 नफर अभियुक्तगण को थाना स्थानीय पर विधिक कार्यवाही पूर्ण कर मा0 न्यायालय रवाना किया गया ।
सम्बन्धित अभियोग-
मु0अ0सं0 156/25 धारा 85/103(1)/238 बीएनएस व 3/4 डीपी एक्ट थाना बांसडीह बलिया ।
गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता–
1.संजय सिंह उर्फ बूढ़ा सिंह पुत्र लालबचन सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बासंडीह जनपद बलिया उम्र 37 वर्ष ।
2.कन्हैया सिंह पुत्र शिवजी सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह जनपद बलिया उम्र 25 वर्ष ।
3.विकास सिंह उर्फ बड़क सिंह पुत्र धनदेव सिंह उर्फ चेंगन सिंह निवासी ग्राम केवरा थाना बांसडीह बलिया उम्र 19 वर्ष ।
बरामदगी-
1. 01 अदद मोटर साइकिल पैशन प्रो
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1.प्र0नि0 श्री संजय सिंह थाना बासंडीह जनपद बलिया ।
2.का0 परमेश्वर गुप्ता थाना बासंडीह जनपद बलिया ।
3.का0 अजय मौर्या थाना बासंडीह जनपद बलिया ।
4.उ0नि0 कमलेश पाठक थाना बासंडीह जनपद बलिया ।
5.हे0का0 रितेश सिंह थाना बासंडीह जनपद बलिया ।