उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:--थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस टीम द्वारा अवैध अपमिश्रित कच्ची/देशी शऱाब का निष्कर्षण करने वाले 02 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से 200 लीटर अपमिश्रित देशी शराब तथा शराब बनाने की सामग्री/उपकरण बरामद।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के कुशल निर्देशन में अवैध शराब / मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह व थानाध्यक्ष मनियर के नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस टीम को मिली सफलता ।
दिनांक 02/07/2025 को थाना मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री ओम नारायण पाठक मय फोर्स के थाना हाजा से रवाना होकर चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति /वस्तु/ वाहन व अवैध शराब की तस्करी की रोकथाम में रवाना होकर राघव सिंह के डेरा के पास खड़े होकर आने व जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि मुखबिरी सूचना पर बहेरापार की तरफ जाने वाले सडक पर एक छोटे से बगीचे के पास एकत्रित होकर शराब बना रहें हैं । कुछ कच्ची अपमिश्रित शराब जरीकेन में वहीं पर झाडी में रखे हुये हैं और रात में बिहार पहुंचाने के फिराक में हैं । इस सूचना पर तत्काल मनियर पुलिस टीम द्वारा तत्परता दिखाते हुये मय हमराही कर्मचारी गणों की मदद से शराब बना रहे दो अभियुक्तों 1. दूबे राजभर पुत्र मोहन राजभर निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार उम्र करीब 37 वर्ष 2. तिवारी राजभर पुत्र उजागिर राजभर निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 02 थाना मनियर जनपद बलिया उम्र करीब 40 वर्ष* को पकड़ लिया गया । जिनके कब्जे से शराब बनाने के उपकरण - लोहे के ड्रम, 01 बोरी में 5 किग्रा यूरिया, 01 किग्रा नौसादर, 01 किग्रा फिटकरी, 03 किग्रा नमक व शराब बनाने के उपकरण 1 अदद तसला, 02 अदद बटुआ ,01अदद हैण्डपम्प ,दो अदद लोहे का ड्रम,एक अदद फावडा दो अदद नलकी व 05 जरिकेन में लगभग 200 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब व बरामद हुआ । पकड़े गए अभियुक्तों का यह कार्य अंतर्गत धारा 60(1) 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 274,275 B.N.S. का दंडनीय अपराध है, बताते हुए समय करीब 18.58 बजे पुलिस हिरासत में लिया गया था । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 145/2025 धारा 60(1) 60(2) आबकारी अधिनियम व धारा 274,275 B.N.S. पंजीकृत हुआ । उपरोक्त प्रकरण के संबन्ध में नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्तगण को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पूछताछ अभियुक्त-
गिरफ्तार अभियुक्तों से भागे हुये व्यक्तियों के नाम पता के सम्बन्ध में पूछताछ किया गया तो अभियुक्तों ने बताया गया कि साहब हम 7 लोग थे । भागने वालो में 1. दिनेश राजभर 2. मनोज राजभर 3. मिन्टू चौहान 4. रामबाबू यादव 5. अशोक यादव समस्त निवासी बिहार हैं । फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है ।
पंजीकृत अभियोग-
1. मु0अ0सं0 -145/2025 धारा 60(1),60(2) Ex Act व 274,275 B.N.S थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार अभियुक्तगण-
1. दूबे राजभर पुत्र मोहन राजभर सा0 दियरा टुकडा न0 1 थाना असाव जनपद सिवान (बिहार) बलिया उम्र 37 वर्ष
2. तिवारी राजभर पुत्र उजागिर राजभर सा0 दियरा टुकडा न0 2 थाना मनियर वलिया उम्र 40 वर्ष
अभियुक्त दूवे राजभर का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 649/17 धारा 60(2),63 EX ACT व 272 भादवि थाना मनियर जनपद बलिया
2. मु0अ0स0 163/23 धारा 60 EX ACT थाना मनियर जनपद बलिया
वांछित/फरार अभियुक्त-
1. दिनेश राजभर पुत्र बीरबल राजभर निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार
2. मनोज राजभर पुत्र गामा राजभर निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार
3. मिन्टू चौहान पुत्र धनकेश्वर चौहान निवासीगण टुकड़ा न0- 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार
4. रामबाबू यादव पुत्र शिवजी यादव निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार
5. अशोक यादव पुत्र श्री चौधरी यादव निवासी मनियर दियरा टुकडा नं0 01 थाना असांव जनपद सिवान बिहार
बरामदगी-
1. 05 प्लास्टिक के जरिकेन मे लगभग 200 लीटर नाजायज अपमिश्रित देशी शराब
2. एक बोरी में 05 किग्रा यूरिया
3. 01 किग्रा नौसादर
4. 01 किग्रा फिटकरी
5. 03 किग्रा नमक
6. शराब बनाने के उपकरण- 01 अदद तसला
7. 02 अदद बटुवा
8. 01 अदद हैण्डपम्प
9. 02 अदद लोहे का ड्रम 200 ली0 का
10. 01 अदद फावड़ा
11. 02 अदद नलकी
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम -
1. उ0नि0 श्री ओमनरायन पाठक थाना मनियर जनपद बलिया
2. हे0का0 अभिषेक सिह थाना मनियर जनपद बलिया
3. हे0का0 श्यामदुलार यादव थाना मनियर जनपद बलिया
4. हे0 का0 कमला यादव थाना मनियर जनपद बलिया
5. का0 आकाश यादव थाना मनियर जनपद बलिया
6. का0 गोपाल थाना मनियर जनपद बलिया
7. का0 रितेश पाण्डेय थाना मनियर जनपद बलिया
8. का0 अक्षय शुक्ला थाना मनियर जनपद बलिया