उत्तर प्रदेश गाजीपुर
इनपुट:सोशल मीडिया
गाजीपुर उत्तर प्रदेश:---सुल्तानपुर के एक युवा यादव नौजवान की हत्या प्रदेश सरकार एवं सपा मुखिया पर कई प्रश्न चिन्ह खड़ा कर दिया है वहीं पर इस घटना की वजह से सुल्तानपुर प्रशासन की कानून व्यवस्था शर्मसार हुई है
यादव महिला सभा गाज़ीपुर इस घटना की घोर निंदा करते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से मांग करती है कि अपराधियों की तत्काल गिरफ्तारी हो तथा सुल्तानपुर प्रशासन द्वारा मृतक व्यक्ति ने एक दिन पूर्वी जिला से लेकर प्रदेश के आल्हा अधिकारियों को अपनी हत्या का आसन का जाहिर कर दिया था जो सोशल मीडिया पर आज भी है इसके बावजूद लापरवाह अधिकारियों ने इस गंभीर शिकायत को गंभीरता से नहीं लिया जिसका यह दुखद परिणाम के रूप में हत्या हो गईइस घटना से संबंधित सभी अधिकारियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए
वहीं सपा के मुखिया अखिलेश यादव जी से निवेदन है कि पूर्वांचल के यादवों कोशिश वोट बैंक के रूप में समझना बंद कीजिए उनके मान-सम्मान और सुरक्षा हेतु आगे आए यादव समाज सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता है यदि यादव समाज का आप साथ नहीं देते हैं तो पूर्वांचल के यादव समाज आपके बधुवा नहीं है विधानसभा उत्तर प्रदेश और संसद में विपक्ष के सबसे सांसद विधायकआपके पास है आप कब फ्रंटलाइन पर मदद करेंगे यह यादव समाज आपसे जानना चाहता है पूर्वांचल की यादव समाज आपसे न्याय मांगता है