उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
रेवती बलिया:---उल्लेखनीय है कि दिनांक 06.07.2025 को लगभग 23.00 बजे थाना रेवती अन्तर्गत ग्राम खरिका में ताजिया वापस आने के समय मारपीट व गोली चलने कि सूचना प्राप्त हुई, प्राप्त सूचना पर तत्काल पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह मय फोर्स के साथ मौके पर पहुँचे तो पता चला कि सुबह मोहर्रम में ताजिये निकलने के रास्ते में घर के सामने तार को लेकर विवाद हो गया था, पुनः जब कर्बला से वापस आते समय उसी स्थान पर मारपीट हो गया, जिसमें एक पक्ष के 04 लोगों को चोट आयी है, जिसमें 02 लोगों को फायर आर्म इंजरी होना प्रतीत हो रहा है । चारों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है, दो लोगों को सिर में चोटे आयी है, एक के पेट व एक व्यक्ति के हाथ की कलाई में चोट आयी है । दो लोगों को बेहतर इलाज हेतु वाराणसी रेफर कर दिया गया । परिजनों से तहरीर प्राप्त कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । मौके पर उच्चाधिकारीगण मय पुलिस फोर्स मौजूद है । कानून सम्बन्धी कोई समस्या नहीं है।
इस सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह की विडियो बाइट।