Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:ताजिया के दौरान दिल दहला देने वाली घटना: महिलाओं पर हमला, घर में घुसकर की गई बर्बरता, पुलिस की भूमिका पर उठे सवाल



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    रिपोर्ट- पिन्टू तलवार
    रेवती, बलिया :-- रेवती कस्बे के कॉलन पांडेय के टोला में मोहर्रम के ताजिया जुलूस के दौरान एक ऐसी घटना घटी जिसने मानवता को झकझोर कर रख दिया। एक हिंदू परिवार को बिजली का तार काटने के लिए मना करना इतना नगवार गुजरा कि हमले का शिकार होना पड़ा।  महिलाओं ने आरोप लगाया है कि ताजिया जुलूस छोड़कर कुछ लोगों ने उनके घर में घुसकर लाठी-डंडों और हथियारों से हमला किया, बेटियों को अपमानित किया और जान से मारने की कोशिश की।

    पीड़ित महिलाओं की कांपती आवाज़ और डरी हुई आंखों से जो कहानी सामने आई, वह दिल को झकझोर देने वाली है। उन्होंने बताया कि करीब 11 बजे गुल्ला मिया नामक व्यक्ति ने 50 से अधिक लोगों के साथ मिलकर उनके घर का दरवाजा तोड़ा, गाड़ी का सीसा तोड़ा, घर में घुस आए और महिलाओं व बेटियों पर बर्बरता शुरू कर दी। उसने मेरे सीने पऱ हाँथ मारने लगा और कमर पर लाठियों से मारा, हमें बेइज्जत करने की कोशिश की गई एक महिला ने रोते हुए बताया।

    क्या था विवाद का कारण?
    हिंदू परिवार का कहना है कि उन्होंने आपत्ति जताई थी कि गुल्ला मिया और उसके समर्थक केवल मुस्लिम घरों की बिजली लाइन नहीं काट रहे थे, जबकि नियम के तहत किसी भी व्यक्ति के घर बिजली का तार नही काटना था। इसी आपत्ति को लेकर विवाद बढ़ा और देखते ही देखते बवाल हो गया था जिसको रेवती पुलिस ने बीच बचाव कर दिया था।

    हिन्दू महिलाओ ने आरोप लगाया कि मुस्लिम परिवार के तजियादार गुल्ला मिया ने अपने लोगों के साथ हिन्दू परिवार के घर में घुस महिलाओ  पर हमला किया और घर की इज्जत को रौंदा गया।

    सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पीड़ित परिवार ने आरोप लगाया है कि पुलिस को झूठी और तोड़ी-मरोड़ी जानकारी दी गई, जिससे निष्पक्ष कार्रवाई नहीं हो सकी। मामले की लीपापोती होती देख लोगों में आक्रोश बढ़ा और अब इस लापरवाही की गाज स्वयं थाना प्रभारी समेत कुछ पुलिसकर्मियों पर गिरी उन्हें लाइनहाजिर कर दिया गया है। जिस पुलिस अधिकारी को लोग ‘भगवान समान’ मानते थे, उसकी छवि भी इस घटना के बाद सवालों के घेरे में आ गई है।

    रेवती में इस समय तनाव का माहौल है, 
    लेकिन प्रशासन ने स्थिति को नियंत्रण में बताया है। पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग को लेकर लोग सड़कों पर उतरने लगे हैं। पुलिस कि मुस्तैदी कि वजह से सर फटने के बाद भी घर से भाग गये थे हिन्दू पुरुष। लेकिन पुलिस कि दबाव कि वजह से दिनांक 08/07/2025 को समय करीब तीन बजे के आस पास रेवती थाना में हिन्दू परिवार के पुरुष लोगों ने आत्म समर्पण कर दिया और थाना रेवती में तहरीर दी। अब यह देखना होगा कि प्रशासन इस दिल दहला देने वाली घटना में कितना न्याय कर पाता है और दोषियों पर कितनी सख्त कार्रवाई होती है। 

    अब पूरा क्षेत्र पूछ रहा है
    क्या ताजिया के नाम पर सिर्फ हिन्दू परिवार के लोगों का बिजली का तार काटा जायेगा वो भी किसके आदेश पऱ, क्या हिन्दू परिवार के किसी महिलाओ और बेटी की इज्जत से खेला जाएगा, क्या सच दबा दिया जाएगा और दोषी बच निकलेंगे?

    Bottom Post Ad

    Trending News