Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:देश विदेश व राज्यो की बड़ी खबरें विस्तार से मधुर दर्पण समाचार से प्रकाशित.....


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 
    बलिया/लखनऊ :---सीएम योगी आदित्यनाथ ने एक्स पर लिखा, ‘नोएडा, लखनऊ को स्वच्छ सर्वेक्षण में पुरस्कार’,  सीएम योगी ने प्रदेश वासियों को बधाई दी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने दिल्ली में पुरस्कार दिया.  स्वच्छ सर्वेक्षण पुरस्कार समारोह में पुरस्कार, स्वच्छता सामाजिक संस्कार बन चुका, स्वच्छाग्रहियों की श्रम-साधना का प्रतिफल

    ➡लखनऊ-पूर्व मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य का बयान, ‘कंपोजिट स्कूल बने तो कंपोजिट मॉडल शॉप बने’, ‘सरकार मदिरालय को कंपोजिट नाम दे रही’, ‘मॉडर्न विद्यालय के साथ मॉर्डन वाइन शॉप बने’, कांवड़ सरकार की योजना में आ जाता है- स्वामी

    ➡दिल्ली-स्वच्छ सर्वेक्षण में लखनऊ को तीसरा स्थान, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सौंपा सर्टिफिकेट, मंत्री एके शर्मा ने रिसीव किया सर्टिफिकेट, मेयर सुषमा खर्कवाल, पूर्व नगर आयुक्त रहे मौजूद, सभी ने राष्ट्रपति के हाथों सर्टिफिकेट रिसीव किया, लखनऊ नगर निगम को सम्मानित किया गया

    ➡अयोध्या-सावन में बढ़ी झूलों की डिमांड, अयोध्या में झूलनोत्सव की दिखी धूम, हरियाली तीज के झूलनोत्सव की तैयारियां जोरों पर, ठाकुर जी को झूले पर विराजमान करने की तैयारी, बाजारों में पीतल, लकड़ी, चांदी के झूलों की बिक्री

    ➡फर्रुखाबाद -फूड प्वाइजनिंग से 5 बच्चों की हालत बिगड़ी, एक बच्ची की फूड प्वाइजनिंग से हुई मौत , चार बच्चों को सीएचसी में कराया गया भर्ती, कल स्कूल में  खाया था मिड-डे मील, ‘मिड-डे मील खाने से बच्चों की हालत बिगड़ी’, बच्चों के घर पहुंचने पर दस्त, उलटी, SDM, तहसीलदार, CO जांच पड़ताल में जुटे, कोतवाली कायमगंज क्षेत्र के लखनपुर का मामला

    ➡कन्नौज -मंत्री असीम अरुण पहुंचे जिला अस्पताल, कूड़ा जमा होने की शिकायत पर पहुंचे, आवासीय परिसर में कूड़ा खुद साफ किया, मंत्री को देख CMS, स्टाफ सफाई में जुटा, जानकारी पर ठेकेदार भी टीम लेकर पहुंचा, मंत्री ने कूड़ा खुले में ना फेंकने की अपील की, अब रोजाना होगा डोर टू डोर कलेक्शन

    ➡दिल्ली-बीजेपी राष्ट्रीय प्रवक्ता जफर इस्लाम का बयान, राहुल गांधी खुद को पहले देख लें, देश के प्रति उनकी विचारधारा क्या है, राहुल अराजकता फैलाने की कोशिश कर रहे, जनता की अदालत ने तीन बार फैसला दिया.

    ➡मेरठ-महाकुंभ की तर्ज पर होगी कांवड़ की निगरानी, वेस्टर्न यूपी की कांवड़ यात्रा की निगरानी, ADG मेरठ जोन कार्यालय में बना कंट्रोल रूम, 11 हज़ार कैमरों से हो रही कांवड़ मार्ग की निगरानी, घटना होने पर कंट्रोल रूम से कराया जाएगा अवगत, संबंधित इंस्पेक्टर को कराया जायगा अवग, कांवड़ यात्रा में मददगार होगा ADG का कंट्रोल रूम, महाकुंभ की तरह सकुशल संपन्न कराना ADG का लक्ष्य, ADG ने भारत समाचार पर बताया पूरा सुरक्षा प्लान

    ➡बलिया-पिंटू राजभर के परिजनों से मिले ओपी राजभर, परिजनों का हत्या कर शव लटकाने का था आरोप, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में हुई थी आत्महत्या की पुष्टी, मंत्री ने CO, इंस्पेक्टर को पुन: जांच का दिया निर्देश, कहा, परिजन पुलिस की करें मदद, होगी निष्पक्ष जांच, रोड जाम, अन्य चीजों को लेकर ना करें विरोध, सुखपुरा थाना क्षेत्र के करनई गांव की घटना

    ➡अयोध्या-सावन झूला मेले को लेकर परंपरागत कार्यक्रम, राम मंदिर परिसर में होगा कार्यक्रमों का आयोजन,  महोत्सव का 29 जुलाई से होगा आगाज, रामलला झूले पर होंगे सवार, श्रद्धालु करेंगे दर्शन,  कजरी, भजन रामलला को सुनाया जाएगा, राजा राम लेंगे झूलनोत्सव का आनंद, श्रद्धालुओं के लिए खुलेगा रामलला का खजाना, रामलला का भोजन श्रद्धालुओं को किया जाएगा वितरित,  तीर्थ क्षेत्र पुरम में श्रद्धालुओं के रुकने की व्यवस्था

    ➡बरेली- सड़क सुरक्षा समिति की बैठक, कमिश्नर और DIG ने ली बैठक, ब्लैक पॉइंट चिन्हित करने के निर्देश, कांवड़ियों को देखते हुए दिए निर्देश, भीड़ वाले इलाकों में वन वे करने के निर्देश, DM समेत कई अधिकारी हुए शामिल

    ➡ललितपुर- गांव में डायरिया फैलने से लोग बीमार, तीन दर्जन से अधिक लोग बीमार हुए, उल्टी, दस्त के चलते अस्पतालों में भर्ती,, दूषित पानी पीने से डायरिया की आशंका, स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव के लिए रवाना, बालाबेहट क्षेत्र ग्राम बम्होरी वंशा का मामला

    ➡मैनपुरी- एसडीएम के विरोध में किशनी बाजार बंद , SDM ने सब्जी विक्रेता पर लगाया था जुर्माना, पॉलीथिन मिलने पर विक्रेता पर लगाया था जुर्माना , जुर्माना करने पर आक्रोशित हुए थे व्यापारी, SDM गोपाल शर्मा ने व्यापारियों से की बात, जुर्माना वापस करने की मांग पर अड़े व्यापारी, तहसील किशनी परिसर का मामला.

    ➡फतेहपुर - स्कूल मर्ज होने पर अभिभावकों का हंगामा, स्कूल गेट पर ताला बंद कर की नारेबाजी, स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ को किया बंद, भटपुरवा के स्कूल को नरायनपुर में किया शिफ्ट, सैकड़ों ग्रामीणों ने शुरू किया विरोध प्रदर्शन, भिटौरा विकासखंड के भटपुरवा गांव का मामला

    ➡मेरठ- छांगुर गिरोह के बदर पर ADG मेरठ ज़ोन का बयान, छांगुर प्रकरण में यूपी मुख्यालय से हो रही जांच-ADG, इनपुट ले एटीएस को कराया जाएगा अवगत-ADG, 2019 में मेरठ निवासी युवती को ले गया था बदर, किडनैपिंग सहित कई धाराओं में सरूरपुर थाने में मुकदमा , ना तो बदर का पता न युवती को तलाश पाई थी पुलिस, गाज़ियाबाद निवासी युवती की बहन ने किया खुलासा, पड़ोसी दोस्त ने बताया बदर का पूरा चरित्र, महंगी बाइक, लड़कीबाज़ी का शौकीन था बदर, लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र निवासी बदर सिद्दीकी

    ➡लखनऊ- दुकान से सोना चोरी करने वाला अरेस्ट, अभियुक्त को कैंट पुलिस ने किया गिरफ्तार , अखंड प्रताप ने कर्ज चुकाने के लिए चोरी की थी, ऑनलाइन गेम खेलने में अखंड बना कर्जदार, 4 सोने की चेन और मोटरसाइकिल बरामद 

    ➡अम्बेडकरनगर- अवैध निर्माण पर प्रशासन की बुलडोजर कार्रवाई, PWD की जमीन पर किया गया था अवैध निर्माण , प्रशासन के नोटिस के बाद भी नहीं हटा अतिक्रमण , PWD और जलालपुर प्रशासन ने की कार्रवाई, जलालपुर बसखारी मार्ग के बड़े पुल के पास का मामला

    ➡देहरादून- कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष का राजभवन पर धरना
    राजभवन के गेट पर कांग्रेस का धरना प्रदर्शन, पुलिस ने कार्यकर्ताओं को पुलिस लाइन भेजा, राज्यपाल से समय न मिलने पर किया प्रदर्शन, पंचायत चुनावों के मद्देनजर मिलना चाहते थे

    ➡दिल्ली- सपा सांसद पुष्पेंद्र सरोज का बयान, छांगुर केस की निष्पक्ष जांच हो - पुष्पेंद्र सरोज, एक आदमी ये रैकेट नहीं चला सकता- पुष्पेंद्र , बिहार में वोट का अधिकार छीना जा रहा- पुष्पेंद्र

    ➡उन्नाव - सोशल मीडिया पर अश्लीलता के खिलाफ मोर्चा, गालियों के खिलाफ मोर्चा, गृह विभाग से शिकायत, प्रशांत द्विवेदी ने बिल्लू, आर्यन की शिकायत की, गाली गलौज के लिए फेमस है दोनों प्रोफाइल, खुलेआम गालियों, हेट स्पीच का करते इस्तेमाल, स्क्रीनशॉट्स और अन्य साक्ष्य शासन को सौंपे

    ➡हरदोई- चाइल्ड हॉस्पिटल में आग लगने का मामला, डीएम के निर्देश पर चाइल्ड हॉस्पिटल सीज, संचालकों के खिलाफ एफआईआर हुई दर्ज, दोषी संबंधित विभागों के पर कार्रवाई के लिए पत्र, कार्रवाई के लिए शासन को लिखा गया पत्र, मानक के अनुसार अस्पताल चलाने के निर्देश

    ➡कन्नौज - ठेका कर्मी से लूट करने वाले दबोचे गए, दो लुटेरों को दबोचा, बरामद की रकम, करीब 62 हजार रुपये लुटेरों से बरामद, शराब ठेकाकर्मी से एक लाख की लूट की थी, बाइक सवार 4 लुटेरों ने की थी एक लाख की लूट, इंदरगढ़ तना क्षेत्र के मझिला गांव में लूट हुई थी

    ➡गाजियाबाद- ग्रॉसरी कारोबारी से 38 लाख की लूट का मामला, 6 आरोपी की गिरफ्तारी, 23 लाख कैश बरामद, कारोबारी का हवाला से कैश का लेन देन करता था, पुलिस ने इनकम टैक्स विभाग को दी कैश की जानकारी, इंदिरापुरम से अब तक कुल 6 आरोपी हुए गिरफ्तार.

    Bottom Post Ad

    Trending News