उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
तारुन अयोध्या:--- पुलिस ने पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा किया दर्ज और मामले की जांच शुरू कर दी।
यह मामला अयोध्या जनपद के हैदरगंज थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस FIR के अनुसार पीड़िता का आरोप है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगंज पर कार्यरत M. O. I.C. अधीक्षक के पद पर तैनात डॉक्टर महिपाल सिंह द्वारा मेडिकल महिला स्टाफ के व्हाट्सएप ग्रुप से नंबर निकाल कर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए पीड़िता के मोबाइल पर रात 10:00 बजे के बाद मैसेज करना शुरू कर दिया।पीड़िता द्वारा लाख मना करने के बाद भी आरोपी डॉक्टर शादी करने का झांसा दिया । पीड़िता के द्वारा फिर से मना करने पर अन्य स्टाफ की अनुपस्थिति में कुछ काम के बहाने अस्पताल में बुलाकर जबरन अनैतिक संबंध बनाया और इसका वीडियो और फोटो भी बना लिया ।इसके बाद फोटो और वीडियो वायरल करने की धमकी दे दे कर पीड़िता से बार-बार दुष्कर्म करता रहा ।पीड़िता को जब यह सब बर्दाश्त से बाहर हो गया तब पीड़िता ने इसकी शिकायत सीएमओ अयोध्या से की पीड़ित महिला के शिकायत पर संज्ञान लेते हुए डॉक्टर महिपाल सिंह का ट्रांसफर सीएमओ द्वारा देवगांव के 50 सैया चिकित्सालय में कर दिया गया और पीड़िता को अन्य सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर स्थानांतरित कर दिया गया। इसके बाद भी डॉक्टर महिपाल का आवागमन पीड़िता के चिकित्सालय और उसके किराए के मकान पर बना रहा और बार-बार वीडियो फोटो वायरल करने की धमकी दे दे देकर जबरदस्ती दुष्कर्म करता रहा ।जिसके फल स्वरुप पीड़िता गर्भवती हो गई ।परंतु डॉक्टर महिपाल द्वारा पीड़िता को धमका धमका कर गर्भपात करवा दिया।
जब पीड़िता की तबीयत ज्यादा बिगड़ने लगी तब डॉक्टर महिपाल द्वारा इलाज के बहाने पीड़िता से नजदीकी बनाकर उसका मोबाइल अपने कब्जे में लेकर मोबाइल से सारे सबूत मिटा दिया ।इसी बीच इस घटनाक्रम की जानकारी पीड़िता के पति को होने पर उसने पीड़ित महिला को तत्काल तलाक दे दिया ।पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता ने यह भी लिखा है कि अगर उसको न्याय नहीं मिला तो वह कोई गलत कदम भी उठा सकती है। इस मामले की कोर्ट में पैरवी कर रहे हैदरगंज थाना क्षेत्र के कुआं डाड़ निवासी अधिवक्ता योगेश पांडेय ने बताया कि इस मामले में आरोपी डॉक्टर को आजीवन कारावास की भी सजा हो सकती है।