उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट:धीरज यादव
दुबहर, बलिया:-- निर्गुण गीत- "आग लागो नइहर के टोला, बलम कहिया ले अइहे डोला.. सुनाकर गायिका करिश्मा शास्त्री ने सबको भाव विभोर कर दिया। वहीं गायक राधेश्याम यादव ने अपनी गीत- "काहें अझुराईल बाड़ऽ माया के झमेला में..एवं "गवना कराई पिया हो घरवा बईठवल.. सुनाकर खूब वाहवाही बटोरी।
दोनों कलाकारों ने सारी रात एक से बढ़कर एक गीतों की प्रस्तुति कर समां बांधे रखा। क्षेत्र के लोगों ने लोक कलाओं का खूब आनंद उठाया। श्रोता रात भर टस से मस नहीं हुए। मौका था जनाड़ी गांव में स्वर्गीय केशव यादव की स्मृति में रविवार की रात कराए गए सांस्कृतिक कार्यक्रम में दुगोला लोकगीत, बिरहा मुकाबले का। इस दौरान आयोजक भृगुनाथ यादव एवं लोहा यादव ने दोनों कलाकारों को पुरस्कृत कर अंगवस्त्रम से सम्मानित किया।
इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि पिंटू जावेद, प्रधान विनोद पासवान, पूर्व प्रधान कमलेश पांडेय, सुरेंद्र पांडेय, बब्बन विद्यार्थी, सुशील पांडेय, गणेश यादव, अशोक पांडेय, राकेश पांडेय, दिनेश यादव, विंध्याचल राय, रविंद्र गुप्ता, सरल पासवान, सुनील यादव, मन्नू यादव आदि लोग मौजूद रहे।