Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    सड़क चौड़ीकरण के चलते बंद हुआ नाला, गोदाम में घुसा बारिश का पानी, व्यापारियों ने राज्यमंत्री से की शिकायत

    उत्तर प्रदेश वाराणसी
    इनपुट:सोशल मीडिया 


    वाराणसी :--चांदपुर क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण के कार्य ने स्थानीय व्यापारियों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। बाटा मोड़ तिराहे के पास मुख्य नाले को बंद किए जाने के कारण हल्की बारिश में भी जलनिकासी बाधित हो गई है, जिससे वहां स्थित व्यापारिक प्रतिष्ठानों और गोदामों में पानी घुसने लगा है। इससे इलेक्ट्रॉनिक सामान समेत अन्य मूल्यवान स्टॉक के खराब होने का खतरा बढ़ गया है। व्यापारियों ने राज्यमंत्री दयाशंकर मिश्रा दयालु से मिलकर समस्या से अवगत कराया। राज्यमंत्री ने डीएम से बातकर समस्या के समाधान के निर्देश दिए। 

    व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश सरकार के आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्र 'दयालु' से उनके सिगरा स्थित कैंप कार्यालय पर मिला। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व गैलेक्सी हॉस्पिटल के निदेशक एवं वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. राजीव कुमार गुप्ता ने किया। व्यापारियों ने मंत्री को बताया कि गांधी क्लॉथ के पास चल रहे सड़क चौड़ीकरण कार्य के दौरान जिम्मेदार विभाग द्वारा मुख्य नाले को पूरी तरह बंद कर दिया गया है। नतीजतन, बारिश का पानी निकल नहीं पा रहा है और सीधे दुकानों व गोदामों में भर रहा है।



    शिकायत सुनने के बाद राज्यमंत्री ने जिलाधिकारी से फोन पर बात की और मामले की गंभीरता से जानकारी देते हुए त्वरित समाधान के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सरकार का उद्देश्य है कि विकास कार्यों के दौरान आमजन विशेषकर व्यापारी वर्ग को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। यदि व्यापारिक प्रतिष्ठानों में पानी घुसता है, तो न सिर्फ आर्थिक हानि होती है, बल्कि सरकारी योजनाओं की छवि भी प्रभावित होती है।


    व्यापारियों ने नाला पुनः खोलने या तत्काल वैकल्पिक निकासी व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग की। प्रतिनिधिमंडल में डॉ. राजीव गुप्ता के अलावा गौरव राठी, शशांक अग्रवाल, संजीव श्रीवास्तव, अजय सर्राफ, दीपक अग्रवाल, विवेक तिवारी, रितेश शर्मा समेत कई व्यापारी शामिल थे। सभी ने एक स्वर में चेताया कि यदि जल्द समाधान नहीं हुआ, तो बड़ी क्षति हो सकती है।

    Bottom Post Ad

    Trending News