उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट: सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या :--- मौसम ने ली करवट पहली बरसात में ही नगर निगम की नाकामी सामने आई मामला अयोध्या कैंट अयोध्या के बहू बेगम मकबरा मार्ग श्री पूर्व पार्षद श्री अन्नु जायसवाल के घर के सामने का है जहां पहली बारिश में ही बड़े पैमाने पर जल भराव हो गया इसी तरह शहर के कई मोहल्लों में भी बड़े पैमाने पर जल भराव हो गया स्थानीय लोगों की माने तो क्षेत्र की नगर निगम से संबंधित समस्याओं को अवगत कराए जाने पर निगम द्वारा गंभीरता से न लेकर समय से समाधान नहीं कराया जाता जिससे आम जनता को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है नगर निगम की लापरवाही से शासन सत्ता की छवि भी धूमिल की जा रही है श्री वारसी ने कहा कि नगर निगम से संबंधित एक जटिल मामला श्री मिंटू जायसवाल के घर के पास का है जहां पर नाले के बगल बनी आरसीसी मार्ग टूट गई है और सैकड़ो लोगों का आना-जाना बाधित है वर्तमान में हो रही बरसात से श्री मिंटू जायसवाल आदि के मकान भी धसने की संभावना है श्री जाहिद खान वारसी बाबा ने बताया कि पिछले डेढ़ साल से लगातार शासन प्रशासन को अवगत कराया जा रहा है परंतु नगर निगम के भ्रष्ट अधिकारियों द्वारा उक्त समस्या को गंभीरता से ना लेकर केवल कागज की खानापूर्ति की जा रही है श्री वारसी ने कहा कि यदि भविष्य में किसी तरीके की अप्रिय घटना घटित होती है तो उसके व्यक्ति जिम्मेदार नगर निगम के आला अधिकारियों की होगी