Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Politics:वर्तमान में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की हालत कुछ ऐसी है


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा
     अयोथया :---जमीनी कार्यकर्ता जो चुनाव के समय #पगला uजाता है ऐसे कार्यकर्ता  सरकार बनने और अपने विधायक के जीतने पर खुद को ही विधायक मान बैठते हैं फिर धीरे धीरे सरकार जब अपनी फार्म में आती है और वही कार्यकर्ता जब एक छोटे से काम से लेखपाल के पास जाता है तो बिना 200 रु दिए उसका काम नहीँ होता,खैर वो खून का घूंट पी कर अपने अपमान को पी जाता है,फिर एक दिन उसी कार्यकर्ता की मोटरसाइकिल दरोगा जी पकड़ लेते हैं,, वो दरोगा जी से कहता है कि अभी विधायक जी से बात करा रहा हूं मैं उनका बहुत खास आदमी हूँ मैंने उनके चुनाव में रात दिन एक कर दिया था,दरोगा कहता है कराओ बात कार्यकर्ता फोन लगाता है घंटी जाती है विधायक जी का फोन ही नही उठता , कार्यकर्त्ता भी जिद्दी वो घंटी पर घंटी लगाता रहा, एक लड़के की आवाज़ उधर से आई विधायक जी जरूरी मीटिंग में हैं नेता जी के साथ हैं ।इधर से कार्यकर्ता जब तक अपनी बात कहता तब तक मोबाइल कट,दरोगा जी ने 20 उल्टी सीधी बात कही उसका #चालान काटा या सिपाही से फिर 200 रु में सेटिंग हुई अपमान का घूंट पीकर मोटरसाइकिल छुटवाई और  ले के निकल लिया इधर उधर भी देखा कि किसी ने देख तो नहीँ लिया,नेक आगे बढ़ा विधायक जी ही गाड़ी से आते दिख गए,कार्यकर्ता का माथा ठनका कि अभी तो विधायक जी नेता जी के साथ मीटिंग में थे लखनऊ से इत्ती जल्दी कैसे आ गए,अब कार्यकर्ता को अपनी औकात धीरे धीरे पता चलनी शुरू हो गई,,पर इतनी जल्दी उम्मीद कैसे तोड़ दे अभी तो सरकार बने कुछ साल ही हुआ था,,,
    वो फिर लगा रहा अचानक संगठन में बदलाव हुआ उस कार्यकर्ता ने सोचा कि चलो अब अपने साथ के लोग संगठन के जिलाध्यक्ष बन गए अब अपनी सुनवाई हुइये,एक दिन फिर एक निजी मामला फंसा कार्यकर्ता सांसद जी के यहाँ गया वह तो उसे जानते भी नही थे बड़ी मुश्किल से बता पाया कि चुनाव में आपका स्वागत मेरे द्वारा ही किया गया था तब आपने हमें गले लगाया था तो तब पहचान हो सकी तो उन्होंने भी एक दो दिन के लिए टरकाया तब तक विपक्ष के लोग कुछ सांसद के जाति के लोगों को ले जाकर अपनी सिफारिस करवा ली कार्यकर्ता को उसके घर में बहुत #जलील किया गया कि साले नेतागीरी करते हो अपना ही काम नहीँ करा पाते हो ,तब कार्यकर्ता ने अपने पुराने दोस्त से सम्पर्क किया उसने कोतवाली में जा कर इंस्पेक्टर साहब को 20000रु दिलवा कर सेटिंग कराई तब जा कर उसकी मदद हुई,अब कार्यकर्ता को महसूस हुआ कि वो ख़ाम_खां में नेतागीरी कर रहा काम में आया तो उसके बाप का रुपया,बस उसके बाद कार्यकर्ता के मन में आग धधकने लगती है और वो इंतज़ार करने लगता है विधानसभा_चुनाव का कि कब चुनाव हों और कब वो अपनी गर्मी विधायक जी पर निकाले लेकिन जब विधायक जी चुनाव के दौरान उस कार्यकर्ता के घर उसको मनाने जाते हैं तो वो अपनी आपबीती सुनाता है विधायक जी #गलती मानते हैं वो कार्यकर्ता फिर बुझे_मन से चुनाव में लग जाता है लेकिन चाह कर भी पुरानी ऊर्जा अपने अंदर नहीँ ला सकता है,आने वाले समय में राजनीतिक पार्टियां उन्ही टूटे हुए मनोबल वाले कार्यकर्ताओं की दम पर चुनाव लड़ेगी जिनका मनोबल पहले आसमान छू रहा था।उनका मनोबल तोड़ा किसने विधायकों ने, सांसदों ने राष्ट्रवादी उद्बोधन देकर कार्यकर्ताओं को खड़ा करने वाले संगठन के वरिष्ठ नेताओं ने जो खुदआनन्द के साथ अपना काम तो साध लेते हैं और कार्यकर्ताओं के लिए असहाय हो जाते हैं हो सकता है कि सभी की स्थिति ऐसी न हो किन्तु कमोबेश निचले पायदान पर काम करने वाले कार्यकर्ताओं की ऐसी ही हालत है इसके जिम्मेदार ख़ुद यही कार्यकर्ता है वोट देने कि समय जाति अगड़ी पिछड़ी ठाकुर पंडित यह सब छोड़कर ऐसे प्रत्याशी खोजे जो उनके वक्त पर सात दे सके अबकी प्रण कर ले कि ऐसे प्रत्याशी के साथ रहेंगे जो आपके साथ खड़ा हो सके ।निवेदक जितेन्द्र सिंह (बबलू भैया) पूर्व विधायक बीकापुर
    जयहिंद

    Bottom Post Ad

    Trending News