उत्तर प्रदेश जनपद-बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
फेफना बलिया:---थाना फेफना जनपद बलिया पुलिस द्वारा धारा 87/137(2) B.N.S. से सम्बन्धित 01 नफर वांछित अभियुक्त गिरफ्तार, अपह्रता को सकुशल बरामद कर परिजनों को पूर्व में ही किया जा चुका है सुपुर्द ।
पुलिस अधीक्षक जनपद बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जो रहे अभियान व अपर पुलिस अधीक्षक श्री कृपाशंकर व क्षेत्राधिकारी सदर मो0 उस्मान के पर्यवेक्षण में तथा थानाध्यक्ष फेफना श्री अजय कुमार त्रिपाठी के कुशल नेतृत्व मे थाना फेफना मे पंजीकृत मु0अ0सं0 159/2025 धारा 87/137(2) B.N.S. थाना फेफना जनपद बलिया के वांछित अभियुक्त मन्टू चौहान पुत्र स्व0 मुन्ना चौहान ग्राम पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष* को मुखबिर सूचना के आधार पर दिनांक 10.07.2025 को समय करीब 09.15 बजे रेलवे स्टेशन फेफना से नियमानुसार गिरफ्तार किया गया। । गिरफ्तार अभियुक्त मन्टू चौहान के विरुद्ध नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यावाही करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष रवाना किया गया। थाना फेफना पुलिस द्वारा अपह्रता को दिनांक 09.07.2025 को सकुशल बरामद कर नियमानुसार आवश्यक कार्यवाही करते हुए उसके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया ।
नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त-
मन्टू चौहान पुत्र स्व0 मुन्ना चौहान ग्राम पाण्डेयपुर थाना फेफना जनपद बलिया उम्र 21 वर्ष
सम्बन्धित अभियोग -
1.मु0अ0सं0 159/2025 धारा 87/137(2) B.N.S. थाना फेफना जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
उ0नि0 श्री अशोक कुमार शुक्ला का0 ऋषिदेव यादव थाना फेफना जनपद बलिया