Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    UP में 45 एसडीएम का देर रात तबादला, दूसरी ही है पोस्टिंग जारी सूची देखिए


    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता

    लखनऊ:--- यूपी की ब्यूरोक्रेसी में बुधवार देर रात एक और बड़ा बदलाव देखने को मिला. इससे पहले दोपहर में जहां 22 पीसीएस अधिकारियों को आईएएस बनाकर उनकी वरिष्ठता को सम्मान दिया गया. वहीं दूसरी ओर पहली पोस्टिंग के बाद दूसरी पोस्टिंग देकर राज्य सरकार ने 45 युवा पीसीएस अधिकारियों को सब डिविजनल मजिस्ट्रेट की नई जिम्मेदारी सौंपी है. युवा पीसीएस अधिकारियों को फील्ड में भेज कर सरकार ने स्पष्ट संकेत दिया है कि इन अधिकारियों के जरिए ब्यूरोक्रेसी में एक नई ताजगी लाई जाएगी।

    उत्तर प्रदेश में एक बार फिर तबादला एक्सप्रेस चली है। योगी सरकार ने 45 पीसीएस अधिकारियों का ट्रांसफर किया है। जारी आदेश के मुताबिक PCS अफसर अभिजीत सिंह को कुशीनगर से ललितपुर भेजा गया है। आकांक्षा गुप्ता को बिजनौर से बाराबंकी, आलोक सिंह को चित्रकूट से रामपुर, आनंद कुमार कटारिया को संभल से गोरखपुर, अनेग सिंह को कासगंज से मिर्जापुर और अंजनी कुमार मिश्रा को गाजीपुर से मुरादाबाद भेजा गया है।


    Bottom Post Ad

    Trending News