उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:संतोष मिश्रा
अयोध्या :---विभागीय कार्यों में लापरवाही और अनुपस्थित रहने वालों पुलिसकर्मियों पर एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर का हंटर जारी। विभागीय कार्य में लापरवाही और अनुपस्थित रहने के चलते एसएसपी ने एक कंप्यूटर ऑपरेटर, तीन आरक्षी व एक महिला आरक्षी को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित। कंप्यूटर ऑपरेटर सिद्धार्थ चौरसिया थाना पूरा कलंदर, आरक्षी मुनीराम मौर्य यूपी 112 कार्यालय, आरक्षी राजीव कुमार शर्मा रिजर्व पुलिस लाइन, आरक्षी सिद्धांत आर्य थाना पटरंगा, और महिला आरक्षी सोनी यादव डीसीआरबी कार्यालय को तत्काल प्रभाव से किया निलंबित।