Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Prise:फरार चल रहे 02 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया पुरस्कार

    उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
    इनपुट: सत्यप्रकाश सिंह चौहान 



    रसड़ा बलिया:---जनपद बलिया में फरार चल रहे 02 वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु घोषित किया गया पुरस्कार ।

    पुलिस अधीक्षक बलिया द्वारा थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2025 धारा 115(2), 351(3), 351, 140(1) बीएनएस से सम्बन्धित वांछित/फरार 02 नफर अभियुक्तों पर 10,000/- 10,000/- रुपये इनाम राशि की घोषणा की गयी ।
     पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों की धर पकड़/ गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के क्रम में जनपद के थाना रसड़ा पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2025 धारा 115(2), 351(3),351, 140(1) बीएनएस थाना रसड़ा जनपद बलिया से सम्बन्धित अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु प्रभारी निरीक्षक रसड़ा की आख्या के आधार पर क्षेत्राधिकारी रसड़ा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) की संस्तुति पर वांछित/फरार अभियुक्तों पर 10,000/-10,000 रू0 का इनाम घोषित किया गया है ।

    विस्तृत विवरण-
    प्रभारी निरीक्षक रसड़ा जनपद बलिया की आख्या दिनांक 30.06.2025 पर क्षेत्राधिकारी नगर जनपद बलिया की संस्तुति दिनांक 02.07.2025 व अ0पु0अ0(उ0) की संस्तुति दिनांक 02.07.2025 द्वारा अवगत कराया गया कि वांछित अभियुक्तगण 1. राज निषाद पुत्र रामाश्रय निषाद निवासी तिराहीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया 2. सम्राट सिंह पुत्र अजय पाल निवासी रोहना थाना रसड़ा जनपद बलिया पर पंजीकृत मु0अ0सं0 106/2025 धारा 115(2), 351(3),351, 140(1) बीएनएस थाना रसड़ा जनपद बलिया में वांछित चल रहे है। मा0 न्यायालय अपर मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी बलिया द्वारा 15.05.2025 गैर जमानतीय वारन्ट जारी किया गया है । अभियुक्तगण शातिर किस्म के अपराधी है एवं काफी प्रयास के बाद भी गिरफ्तार नहीं हो रहे है और न ही माननीय न्यायालय में हाजिर हो रहे है। इसके भय एवं आतंक के कारण जनता का कोई भी व्यक्ति इसके विरुद्ध सूचना देने का साहस नहीं कर पा रहा है। इस अभियुक्तगण पर पुरस्कार घोषित किया जाना आवश्यक है। सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि उक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी से सम्बन्धित परिणामजनक सूचना देने वाले अराजपत्रित पुलिसकर्मियों, ग्राम चौकीदारान तथा जनता के व्यक्तियों को अपराधी के नाम के सम्मुख अंकित धनराशि की सीमा तक पुरस्कार प्रदान किया जाय। 

    वांछित 10,000-10,000/ रू0 का इनामिया अभियुक्तगण का नाम व पता -
    1. राज निषाद पुत्र रामाश्रय निषाद निवासी तिराहीपुर थाना रसड़ा जनपद बलिया
     2. सम्राट सिंह पुत्र अजय पाल निवासी रोहना थाना रसड़ा जनपद बलिया
    संबंधित अभियोग-
    मु0अ0सं0 106/2025 धारा 115(2), 351(3),351, 140(1) बीएनएस थाना रसड़ा जनपद बलिया


    Bottom Post Ad

    Trending News