उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
अयोध्या:--शासन के निर्देश पर बीकापुर chc में भी 05 Retd सैन्य अधिकारियों को सुरक्षा में तैनात किया गया है। जिसमें
हवालदार बीपी तिवारी, सूबेदार वंशराज सूबेदार राम तीरथ, हवालदार दिलीप वर्मा, महिला सैनिक आशा वर्मा तैनात हुई है। सूबेदार वीपी तिवारी ने बताया कि उन लोगों की तैनाती 15 जुलाई से 24 घंटा सेवा के लिए हुई है। बता दे अब सीएचसी की सुरक्षा व्यवस्था रिटायर सैन्य अधिकारियों के पास होने से लोगो और चिकित्सा स्टाफ को सुविधा होगी, बाहरी अराजक तत्वों से भी chc की सुरक्षा होगी।