उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
सीहीपुर (बीकापुर)/अयोध्या :---अयोध्या जनपद के हैदरगंज क्षेत्र के उदई पुर के पास बिजली लाइन पर पेड़ गिरने से तार टूट गया था। सूचना मिलते ही संविदा कर्मी लाइनमैन राकेश सिंह और दुर्गेश मौके पर पहुंचे। उन्होंने पेड़ को काटकर हटाया और टूटे तार की मरम्मत का काम शुरू किया विद्युत उपकेंद्र खेरालाल खा के जूनियर इंजीनियर दिनेश चंद्र भारती ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिजली लाइन से पेड़ हटा दिया गया है। अब क्षेत्र में निर्बाध बिजली आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है। विभाग द्वारा क्षेत्र में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए लगातार काम किया जा रहा है। इससे आने वाले समय में बिजली आपूर्ति और अधिक सुचारू रूप से की जा सकेगी।