Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Cutting trees पुलिस ने पेड़ों के अवैध कटान पर की लीपापोती, पुलिस सरगना का नाम निकाला ग्रामीण ने दी शिकायत


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम 
    अयोध्या:---मामला जनपद अयोध्या के खंडासा क्षेत्र से जुड़ा है क्षेत्र के बिसाही गाँव के रहने वाले रमेश कुमार पाण्डेय  पुत्र धर्मपाल पाण्डेय ने एसडीएम मिल्कीपुर व एसएसपी अयोध्या को दिये अपने शिकायती पत्र मे बताया है कि 16 जुलाई 2025 को आलोक मिश्र पुत्र रमाकांत निवासी - कुरावन पूरे दवन व विंध्या प्रसाद पुत्र रामनाथ निवासी बिसाही अपने 2 सहयोगियों के साथ दोपहर 11 बजे ग्राम समाज की जमीन पर लगे आम के हरे भरे 2 पेड़ों को काट रहे थे शिकायतकर्ता उस समय अपने एक मुकदमे की पैरवी के लिए अयोध्या सिविल कोर्ट गया था , शिकायतकर्ता को मामले की जानकारी हुई तो उसने डायल 112 ( आपातकालीन पुलिस सेवा) व स्थानीय थाने पर फोन कर शिकायत की, पुलिस मौके पर आई और कटे पेड़ों की लकड़ी को जप्त कर थाने ले गई लेकिन आरोपी विंध्या प्रसाद और आलोक मिश्र का नाम एफआईआर मे दर्ज नही किया, एफ़आइआर संख्या : 157/2025 उत्तर प्रदेश ग्रामीण एवं पर्वतीय क्षेत्रों मे वृक्षों का संरक्षण अधिनियम की धारा 4 व 10 मे स्थानीय थाने मे अपराध दर्ज किया गया है लेकिन उसमें सिर्फ ठेकेदार आनंद सिंह पुत्र भारत सिंह निवासी - कुम्हरिया, थाना - रौनाही का नाम दर्ज है शिकायत दर्ज कराने वाले उप निरीक्षक हर्दोष सिंह सेंगर ने घटना की सूचना मुखबिर खास से मिलना बताया है साथ ही यह भी लिखवाया गया है कि ठेकेदार आनंद सिंह ने यह भी बताया कि विंध्या प्रसाद ने जंगल झाड़ी के पेड़ों को बेंचा और कटवाया, फ़िर अन्य लोगों का नाम एफआईआर मे दर्ज नही किया गया और उन्हे बचाने का प्रयास जारी है शिकायतकर्ता ने मामले की निष्पक्ष जांच कर अन्य आरोपियों पर भी अपराध दर्ज कर कार्यवाही की मांग की है

    Bottom Post Ad

    Trending News