Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    CISF:सी आई एस एफ के ए एस आई मोहम्मद हाफिज अंसारी के निधन से क्षेत्र में शोक की लहर


    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: धीरज यादव 


    दुबहर, बलिया:--क्षेत्र के शिवपुर दीयर नई बस्ती, ब्यासी निवासी सी आई एस एफ के एएसआई मोहम्मद हाफिज अंसारी के निधन से गांव में मचा कोहराम। मंगलवार को सीआईएसएफ के जवानों ने उनके पार्थिव शरीर को गांव लेकर आए। जहां जवानों ने उन्हें नाम आंखों से सलामी दी।
    ज्ञात हो कि मोहम्मद हाफिज अंसारी उम्र 48 वर्ष पुत्र स्वर्गीय अब्दुल हमीद अंसारी 1994 में पुलिस फोर्स में नौकरी पकड़ी। बिहार के धनबाद में 3 वर्षों तक हेड कांस्टेबल के पद पर कार्यरत रहे। पदोन्नति होने के पर 29 अप्रैल 2025 को कोलकाता के दमदम स्थित एयरपोर्ट पर एएसआई के पद पर तैनात हुए। दो-चार दिन सेवा करने के पश्चात ही उनका अचानक स्वास्थ्य खराब हो गया। जिन्हें कैंप स्थित देसुन हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया। इस दौरान जांच करने के बाद पेट में ट्यूमर होने की पुष्टि हुई । आगे चलकर यह ट्यूमर कैंसर का रूप ले लिया।
     लगातार चार महीने तक इलाज चलता रहा, अचानक 14 जुलाई 2025 को उनकी तबीयत अधिक बिगड़ गयी और उनका इंतकाल सोमवार की सुबह लगभग 8:30 बजे हो गया। उनकी पत्नी आसमा बानो, इकलौता पुत्र मोहम्मद जावेद अंसारी, एवं चार पुत्रियां नजीरा खातून, अंजुम तारा, तरन्नुम तारा, अक्सरा तारा भी उनके साथ दमदम में ही रहते थे।
    बता दे कि उनकी बड़ी पुत्री की शादी हो चुकी है। स्वर्गीय मोहम्मद हाफिज अंसारी के दामाद गुजरात से शव यात्रा में शामिल होने के लिए आ रहे हैं। 9:30 बजे पहुंचने की संभावना है। उनके पहुंचने के बाद लगभग 10:00 बजे रात में पार्थिव शरीर को अखार गांव स्थित कब्रगाह में  मिट्टी देकर दफनाया जाएगा।

    Bottom Post Ad

    Trending News