उत्तर प्रदेश लखनऊ
इनपुट:सोशल मीडिया
लखनऊ:--बलात्कार अल्लाह की देन है...!' छांगुर बाबा की दरिंदगी की कहानी सुन कांप उठा लखनऊ, पीड़िताएं बोलीं- 'हमने जन्नत मांगी थी लेकिन नर्क मिला'
सोमवार को लखनऊ की ज़मीन ऐसी सच्चाई की गवाह बनी जिसे सुनकर हर संवेदनशील व्यक्ति का दिल दहल जाए। विश्व हिंदू रक्षा परिषद के बैनर तले हुई एक प्रेस वार्ता में धर्मांतरण गैंग के मास्टरमाइंड जमालुद्दीन उर्फ छांगुर बाबा की दरिंदगी का पर्दाफाश किया गया।
मंच पर आई पीड़ित महिलाओं और युवतियों ने रोते हुए बताया कि कैसे उन्हें न सिर्फ जबरन इस्लाम कबूल कराया गया, बल्कि गैंगरेप, अश्लील वीडियो, गौमांस खिलाने, नमाज़ के लिए मारपीट, और माहवारी के समय शोषण तक का शिकार बनना पड़ा। कुछ युवतियों ने कहा कि छांगुर बाबा का काम केवल धर्म बदलवाना नहीं था, बल्कि यह एक सुनियोजित, हिंसक और यौन शोषण से भरा हुआ आतंक था।
'मेरा नाम ज़ैनब रखकर... 3 महीने कैद में रखा, निकाह करवाया'
उत्तर प्रदेश की एक पीड़िता ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कैसे 2019 में उसकी मां को एक मुस्लिम युवक मिला, जिसने बताया कि छांगुर पीर बाबा शराब छुड़वा देते हैं। वहां से शुरू हुई मुलाकात एक नरक यात्रा में बदल गई। "2024 में वही लड़का हमें फतेहपुर की मस्जिद में ले गया। वहां मेरा जबरन निकाह कराया गया। तब पता चला कि उसका असली नाम मेराज अंसारी है। छांगुर बाबा ने वीडियो कॉल पर मेरा नाम ज़ैनब रखा और कहा कि अब तू मुसलमान है।' पीड़िता ने बताया कि उसे मेराज के घर तीन महीने तक कैद में रखा गया। वहां नमाज़ ना पढ़ने पर मारा जाता था और जब वह गर्भवती नहीं हुई, तो ससुराल वाले ताने देते और कहते कि तुम ऐसे भारत को इस्लामिक मुल्क बनाओगे?
'इंस्टाग्राम से जाल में फंसाया, वीडियो बनाई, फिर गैंगरेप हुआ'
एक अन्य पीड़िता ने बताया कि वह इंस्टाग्राम के जरिए राजू राठौर नामक युवक से जुड़ी, जिसने अपना असली नाम वसीम छुपा रखा था। वह दरअसल छांगुर बाबा का एजेंट निकला। पीड़िता ने बताया कि वसीम ने उसकी अश्लील वीडियो बनाई और फिर उसे धर्मांतरण के लिए ब्लैकमेल किया गया। 'मेरे विरोध करने पर मुझे कर्नाटक भेजा गया। वहां मुझे फिर से गांव बुलाया गया और जबरन गौमांस खिलाया गया। बाद में मेरे साथ गैंगरेप किया गया। ये लोग कहते थे कि बलात्कार अल्लाह की देन है।
सऊदी-पाकिस्तान से फंडिंग, ISI लिंक और सपा नेता की मिलीभगत!
विश्व हिंदू रक्षा परिषद के अध्यक्ष गोपाल राय ने दावा किया कि छांगुर बाबा का नेटवर्क न केवल भारत के कई राज्यों में फैला है बल्कि उसके सऊदी अरब, दुबई, नेपाल और पाकिस्तान तक कनेक्शन हैं। सिर्फ सऊदी में इसके 500 से ज्यादा एजेंट हैं जो हिंदू लड़कियों को फांसते हैं। इस गैंग को विदेशी फंडिंग मिलती है और इसके तार ISI से भी जुड़े हो सकते हैं। एक पीड़िता ने बताया कि इस नेटवर्क में समाजवादी पार्टी का एक नेता भी शामिल है, जो इसे राजनीतिक संरक्षण देता रहा।
'सपा नेता भी शामिल, पुलिस मूकदर्शक बनी रही'
औरैया की एक पीड़िता ने चौंकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी के एक नेता का नाम भी छांगुर के साथ जुड़ा है। उसने दावा किया कि यह नेता छांगुर को राजनीतिक संरक्षण देता रहा और उसके धंधे को फलने-फूलने में मदद करता रहा। दूसरी पीड़िता ने कहा कि जब उसने इस्लाम कबूलने से मना किया तो छांगुर ने उसके खिलाफ फर्जी केस दर्ज करवा दिया। पीड़ितों का कहना है कि छांगुर पहले अंगूठी बेचने वाला एक आम आदमी था, लेकिन आज वह धर्मांतरण की आड़ में करोड़पति बन चुका है।
पीड़िता बोली- योगी बाबा, हिंदू बेटियों की रक्षा करो!
प्रेस वार्ता का सबसे भावुक क्षण वह था, जब पीड़िताओं ने मंच पर हाथ जोड़कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से न्याय की अपील की। एक युवती ने रोते हुए कहा, "योगी बाबा, हमें बचा लो। छांगुर ने हमें जिंदा लाश बना दिया है।" उन्होंने मांग की कि छांगुर बाबा और उसके पूरे नेटवर्क को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर फांसी की सजा दी जाए। पीड़ित युवकों ने भी बताया कि उन्हें इस्लाम कबूलने के लिए प्रताड़ित किया गया और इंकार करने पर पुलिस केस और धमकियों का सामना करना पड़ा।