Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    UP पैसे मांगे तो दी झूठे केस में फंसाने की धमकी. अखिलेश यादव के भाई के साथ करोड़ों की ठगी, जानें पूरा मामला


    उत्तर प्रदेश लखनऊ 
    इनपुट:सोशल मीडिया 
    लखनऊ:---लखनऊ में समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के भाई और उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव के पति प्रतीक यादव के साथ करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है. आरोप है कि एक व्यक्ति ने उन्हें निवेश के नाम पर झांसे में लेकर करोड़ों रुपये की ठगी की और जब पैसे वापस मांगे गए तो जान से मारने और बदनाम करने की धमकी दी गई. इतना ही नहीं आरोपी ने पॉक्सो एक्ट में फंसाने की धमकी दी और एक कथित ऑडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया.

    यह मामला गौतमपल्ली थाने में दर्ज कराया गया है. आरोपी का नाम कृष्णानंद पांडेय है जो चिनहट इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है. प्रतीक यादव ने शिकायत में कृष्णानंद के अलावा उसकी पत्नी और पिता को भी इस धोखाधड़ी में शामिल बताया है.

    प्रतीक यादव के अनुसार उनकी मुलाकात कृष्णानंद पांडेय से 2011-12 के दौरान हुई थी. इसके बाद आरोपी ने रियल एस्टेट के नाम से एक कंपनी बनाई और उन्हें बताया कि लखनऊ के शहीद पथ क्षेत्र में जमीन खरीदने से भविष्य में भारी मुनाफा होगा. इसी झांसे में आकर प्रतीक यादव ने साल 2015 में एक कंपनी में निवेश कर दिया. जिसमें वह प्रमोटर थे और कृष्णानंद निदेशक था.

    पहले टाला, फिर धमकाने लगा

    समस्या तब शुरू हुई जब प्रतीक ने अपने निवेश की रकम वापस मांगी. पहले तो टालमटोल किया गया लेकिन बाद में आरोपी ने उन्हें धमकाना शुरू कर दिया. प्रतीक यादव का कहना है कि पैसे मांगने पर कृष्णानंद ने उन्हें पॉक्सो एक्ट में फंसाने और बदनाम करने के लिए एक फर्जी वीडियो वायरल करने की धमकी दी. बाद में चार करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग भी की गई.

    जांच में जुटी पुलिस

    पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. मामले में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी, धमकी और जबरन वसूली की धाराओं के तहत कार्रवाई की जा रही है. पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.

    Bottom Post Ad

    Trending News