Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    हम केवल योजनाएं बनाने तक ही सीमित नहीं, बल्कि उनका जमीनी क्रियान्वयन भी सुनिश्चित कराते हैं:CM Yogi



    उत्तर प्रदेश लखनऊ/वाराणसी 
    इनपुट: रमाशंकर गुप्ता 

    मुख्यमंत्री ने आजमगढ़ एवं वाराणसी मंडल के जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

    जनप्रतिनिधियों से उनके निर्वाचन क्षेत्रों की परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं और विकासात्मक प्राथमिकताओं के विषय में व्यक्तिगत रूप से संवाद किया।

    बैठक का उद्देश्य मात्र योजनाओं की समीक्षा ही नहीं बल्कि जनोपयोगी, दूरवर्ती क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित करना हैं-मुख्यमंत्री

    वाराणसी :---उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने वाराणसी के दो दिवसीय दौरे के दौरान सोमवार को सर्किट हाउस सभागार में प्रदेश के चतुर्दिक विकास हेतु आजमगढ़ एवं वाराणसी मंडल के जन प्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों के प्रगति की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने जनप्रतिनिधियों से उनके विधानसभा क्षेत्र की परिस्थितियों, जन अपेक्षाओं एवं विकासपरक कार्यों की प्राथमिकताओं के विषय में एक-एक कर व्यक्तिगत रूप से चर्चा की। बैठक का उद्देश्य मात्र योजनाओं की समीक्षा ही नहीं बल्कि जनोपयोगी, दूरवर्ती क्षेत्र का प्राथमिकता के आधार पर विकास सुनिश्चित करना था।
            उक्त दोनों मंडलों की समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग, नगर विकास एवं पर्यटन से संबंधित जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित कार्यों की विधानसभावार चर्चा की। मुख्यमंत्री ने लोक निर्माण विभाग के प्रमुख सचिव को निर्देशित करते हुए कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उनके निर्वाचन क्षेत्रों में जनोपयोगी एवं विकासपरक कार्यों के प्राप्त प्रस्तावों की प्राथमिकता तय करते हुए उनका अविलंब स्टीमेट तैयार कर अन्य औपचारिकतायें पूर्ण कराते हुए तत्काल कार्य शुरू किया जाए। जिन सड़कों, सेतु, लघु सेतुओ की सर्वाधिक आवश्यकता हो, उनको प्राथमिकता दी जाए। औद्योगिक क्षेत्रों, ब्लॉक मुख्यालयों, धार्मिक पर्यटन स्थलों को जोड़ने वाली सड़कों को प्राथमिकता पर लिया जाए। इसके बाद चरणवार अन्य कार्यों को कार्य जाएगा। मुख्यमंत्री ने नगर विकास विभाग के कार्यों में भी जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावो को शामिल करने हेतु निर्देशित किया। बैठक में दोनों मंडलों में पर्यटन विकास से जुड़े प्रस्तावो पर भी चर्चा करते हुए प्राथमिकता के आधार पर कार्य कराने के निर्देश दिए गए। प्रस्तावित कार्यों में ब्लॉक मुख्यालयों तक संपर्क मार्ग, इंटर कनेक्टिविटी की सड़के, धार्मिक स्थलों तक पहुंच मार्ग, आरओबी बाईपास, फ्लाईओवर, सेतु, लघु सेतु, ओडीआर/एमडीआर की सड़कें, ब्लैक स्पॉटों के सुधार एवं पांटून पुल आदि कार्य जो जनोपयोगी के साथ ही स्थानीय अर्थव्यवस्था को गति देने में सहायक होंगे।
              मुख्यमंत्री ने कहा कि शासन की मंशा हर जनोपयोगी एवं विकासपरक योजनाओं को मूर्त रूप देना है। इसके लिए संबंधित की जवाबदेही तय की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रस्तावित कार्यों को समयसीमा के अंतर्गत गुणवत्तापरक ढंग से पूर्ण कराया जाएगा।
            बैठक में मंत्रीगण अनिल राजभर, ओमप्रकाश राजभर, दयाशंकर सिंह, दारा सिंह चौहान, रविन्द्र जायसवाल, डॉ दयाशंकर मिश्र 'दयालु', गिरीश यादव, दानिश आजाद अंसारी सहित वाराणसी एवं आजमगढ़ मंडल के विधान परिषद सदस्य एवं विधायकगण प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

    Bottom Post Ad

    Trending News