उत्तर वाराणसी
इनपुट:सोशल मीडिया
वाराणसी:---वाराणसी के दशाश्वमेध थाने की पुलिस ने 13 महिलाओं के साथ तीन व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से 100400 (एक लाख चार सौ) रुपये नगद, पीली धातु की छह चेन और सफेद धातु की दो जोड़ी, तीन मोबाइल सहित छह चेन कटर बरामद किया है। पुलिस ने सभी को जेल भेज दिया।
अपराधियों की गिरफ्तारी के क्रम में चलाए जा रहे अभियान क्रम में यह कार्रवाई की गई है। रविवार की सुबह लहरतारा के एक पेइंग गेस्ट से 16 चेन स्नेचरों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने लोगेश्वरन, सत्याशीलन, राजू, रेणू स्वामी, सुधा मुदल्या, मंजू स्वामी, शकीला बानो, सविता मुदल्या, रेखा स्वामी, चंचल मुदल्या, मुन्नी वर्मा, बबली राव, शांता स्वामी, गोइंदी, जयंती सिंह और मारी राव को गिरफ्तार किया है। ये लोग भीड़ वाले इलाके में चेन स्नेचिंग करते थे।
काशी जोन के एडीसीपी सरवणन टी. ने बताया कि बरामद आभूषणों की कीमत 10 लाख रुपये आंकी गई है। गिरफ्त में आए अपराधियों का आपराधिक रिकाॅर्ड भी खंगाला जा रहा है। एसीपी दशाश्वमेध अतुल अंजान और प्रभारी निरीक्षक विजय नाथ शुक्ल की टीम ने आरोपियों को गिरफ्तार किया है। डीसीपी काशी जोन गाैरव बंसवाल ने टीम को 25 हजार रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की है।