उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
बलिया उत्तरप्रदेश:---बलिया वासियों को रेलवे ArDrm निर्भय नारायण सिंह का एक और तोहफा
दिल्ली से पटना और पटना से दिल्ली बलिया होकर चलेगी एक और नई ट्रेन 8 अगस्त को आनन्द विहार टर्मिनल और 9 अगस्त को पटना जo से प्रतिदिन चलेगी स्पेशल ट्रेन।
सुबह बलिया से 6 बजे चलकर सहतवार, सुरेमनपुर रूककर 10 बजे पटना पहुंचेगी एवं दिन भर अपना काम करके यात्री शाम 6 बजे से पटना से चलकर सुरेमनपुर, सहतवार होते हुए 10 बजे रात तक बलिया पहुंचेगी l
बलिया के व्यापारी, विद्यार्थी, नौकरीपेशा एवं ईलाज के लिए पटना जाने आने वाले लोगों के मांग को देखते हुए बड़ा तोहफा।
फाइल फोटोग्राफी निर्भय नारायण सिंह (ARDRM)
बलिया से पटना के लिए नई एक्सप्रेस ट्रेन का तोहफ़ा, निर्भय भैया ने किया बड़ा काम
बलिया से पटना बलिया जिले को एक और बड़ी सौगात मिली है। जनसेवा और विकास के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हुए आदरणीय निर्भय भैया जी ने बलिया से पटना के लिए एक नई एक्सप्रेस ट्रेन की शुरुआत कराई है। इससे पहले भी उन्होंने बलिया से पटना के बीच एक पैसेंजर ट्रेन की सौगात दी थी, और अब इस नई एक्सप्रेस सेवा के माध्यम से उन्होंने जिलेवासियों को और अधिक सुलभ, तेज़ एवं सुविधाजनक यात्रा विकल्प प्रदान किया है।
नई ट्रेन हर सुबह 6:00 बजे दिल्ली से बलिया पहुंचेगी और वहां से पटना के लिए रवाना होगी। इस सेवा का लाभ जिले के व्यापारी बंधुओं, छात्रों, मरीजों, नौकरीपेशा लोगों सहित आम जनता को सीधे तौर पर मिलेगा। लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा कर आदरणीय निर्भय भैया ने यह साबित कर दिया है कि जब संकल्प और इच्छाशक्ति प्रबल हो, तो कोई भी कार्य असंभव नहीं होता।
बलिया से सीधे पटना और दिल्ली को जोड़ने वाली इस नई कड़ी से न सिर्फ यात्रा सुलभ होगी, बल्कि जिले के आर्थिक और सामाजिक विकास को भी नया बल मिलेगा। बैरिया विधानसभा ही नहीं, पूरे बलिया जिले में विकास के जो कीर्तिमान आदरणीय निर्भय भैया ने स्थापित किए हैं, वे अन्य जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों के लिए प्रेरणास्रोत हैं।
जनता में इस निर्णय को लेकर भारी उत्साह और आभार का माहौल है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि आने वाले समय में भी ऐसे ही फैसलों से बलिया लगातार विकास की पटरी पर आगे बढ़ता रहेगा।