Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Electric shock:बिजली का घरेलू कार्य करते समय करेन्ट लगने से मौत ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन

    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट: हिमांशु शेखर 



    बांसडीह बलिया:---जनपद में कल समय करीब 16.15  बजे  संजीव पाण्डेय उर्फ लड्डू पाण्डेय पुत्र धनन्जय पाण्डेय निवासी वार्ड न0 7 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया के घर बिजली का घरेलू कार्य करते समय राकेश शाह पुत्र सतेन्द्र तुरहा निवासी वार्ड न0 11 कस्बा बांसडीह थाना बांसडीह बलिया की करेन्ट लगने पर ईलाज के लिए सीएससी बांसडीह लाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत्यु घोषित कर दिया।इस सूचना पर थाना बांसडीह पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्यवाही की गयी। और आज पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई। पोस्टमार्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार करने के लिए परिजन शव को लेकर घर के लिए चले।इसी बीच कुछ लोगो ने बांसडीह तिराहे पर आकर जाम लगा दिया तथा शव के अंतिम संस्कार के लिए परिजनों द्वारा लाई जा रही गाड़ी को रूकवाली और परिजनों को भी भीड़ का हिस्सा बना दिया। जहां भीड़ के कहने पर परिजनों ने मुकदमा लिखवाने की बात कही तो उनसे तत्काल तहरीर प्राप्त करके सुसंगत धारा में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया। इसके बाद उपजिलाधिकारी बांसडीह, क्षेत्राधिकारी बांसडीह, तहसीलदार बांसडीह और अन्य पुलिस बल की मौजूदगी में जाम खोलने के लिए भीड़ को काफी समझाया बुझाया गया परंतु मुआवजे और अन्य मांगों को लेकर के भीड़ उग्र हो गई। पुलिस के द्वारा हल्का बल प्रयोग कर भीड़ को नियंत्रित किया गया तथा लोगों को समझा कर घर वापस भेज दिया गया तथा शव को परिजनों के सुपुर्दगी में देकर अंतिम संस्कार की कार्यवाही करायी गयी  ।मौके पर शांति कानून व्यवस्था की कोई समस्या नही है ।

    इस सम्बन्ध में अपर पुलिस अधीक्षक बलिया उत्तरी श्री अनिल कुमार झा की वीडियो बाइट
    👇

    Bottom Post Ad

    Trending News