उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बलिया उत्तरप्रदेश:----1.बारिश के मौसम में बिजली की लाइनों से दूर रहें।
2.विद्युत लाइनों पर आंकड़ें डालने का प्रयास नहीं करें।
3.जानवरों को खुला नहीं छोडे़, उन्हें खंभों से नहीं बांधे और खंभों व ट्रांसफार्मरों से दूर रखें।
4.बरसात में खंभों पर लगे स्टे वायर को नहीं छूएं।
5.विद्युत तंत्र के आसपास नंगे पैर नहीं घूमें। अर्थिंग मिलने से करंट का तेज झटका लग सकता है।
6.बिजली के खंभों व तारों के आसपास कपडे़ नहीं सूखाएं।
7.बिजली के खंभों पर विज्ञापन बोर्ड, टीवी केबल, पम्पलेट आदि नहीं लगाएं।
8.घर के सामने से गुजर रहे तारों पर प्लास्टिक पाइप नहीं चढाएं, इनमें पानी भरने से करंट का खतरा बना रहता है।
9.पार्क या घर के बाहर बच्चों को विद्युत तंत्र के आसपास नहीं खेलने दें।
10.ट्रांसफार्मरों के नीचे कचरा नहीं फैंके, कचरे के चलते पशुओं का यहां जमावड़ा लगा रहता है।
11.छत पर या आसपास से गुजरती हुई बिजली की लाइन से छेड़छाड़ नहीं करें व उचित दूरी बनाकर रखें।