Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Froud:कूटरचित दस्तावेज के साथ धोखाधड़ी करने वाले 02 अभियुक्त गिरफ्तार

    उत्तर प्रदेश आजमगढ़ 
    इनपुट : सोशल मीडिया 


    आजमगढ़ :---आजमगढ कोतवाली थाना क्षेत्र के जीजुर्हमान उर्फ बाबू पुत्र स्व अकील अहमद साकिन बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ कि लिखित सूचना पर कि  हल्ला बदरका मौजा कोडर अजमतपुर में स्थित गाटा संख्या 98 में मुझ प्रार्थी की बुआ स्वर्गीय नूरसबा पत्नी स्व अब्दुल रहमान निवासी बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ ने अपना पूरा हिस्सा पैतीस कड़ी जमीन व मकान जरिये रजिस्टर्ड वसीयत 03/07/2019 को दिया तथा मेरी बुआ का निधन दिनाक 13/07/2022 को हो गया। प्रार्थी अपने हिस्से पर अपनी बुआ के जीवन काल से ही काबिज है तथा परिवार के साथ निवास करता चला आ रहा है। अपने जीवन काल में मेरी बुआ भी मेरे ही साथ रहती थीं, जिनकी बृद्धावस्था में सेवा व इलाज मेरे व मेरे परिवार द्वारा किया गया। उक्त सम्पति के बंटवारे का मुकदमा नंबर 1454/2022 अजीजुर्हमान बनाम इरफान माननीय न्यायालय सिविल जज अवर खण्ड शहर तथा न्यायालय जिला मजिस्ट्रेट आजमगढ़ में वाद संख्या D-200181506XXXXX मकान में नामान्तरण के सम्बन्ध में दाखिल व प्रचलित है। ताजा वाकया यह है कि मेरे बुआ के देवर इरफान खान पुत्र स्व सलीम खान अपने पुत्र शाहिद खान पुत्र इरफान खान व बहू रुबीना खानम पत्नी मो शाहिद खान निवासी गण बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ के साथ एकराय होकर, मिलकर, नगर पालिका, परिषद से NOC प्राप्त किये बिना ही खतौनी और मूल बैनामें को छुपाकर फर्जी व कूटरचित दस्तावेज तैयार कर माननीय न्यायालय में चल रहे वाद को छुपाते हुए अपने हिस्से से अधिक की चौहद्दी दिखाकर, आबादी बताकर 70 कड़ी साजिशन अपनी बहू रुबीना खानम को हिब्बानामा कर दिया जबकि मौके पर इरफान खान का हिस्सा 35 कड़ी ही है तथा उक्त भूमि का खसरा खतौनी व दीगर अभिलेख मौजूद हैं और उक्त भूमि मिलजुमला खाते की जमीन है। इसी साजिश के तहत अपने बेटे शाहिद खान को हिब्बानामा का गवाह बना दिया है। इरफाना खान, शाहिद, रुबीना खानम द्वारा एकराय होकर किया गया यह कार्य गम्भीर अपराध की श्रेणी का है जिससे मुझ प्रार्थी की हकतलफी हो रही है। उ0नि0 राजनारायण पाण्डेय, द्वारा मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित वांछित अभियुक्ता रुबीना खानम पत्नी मो0 शाहिद खान व अभियुक्त मो0 शाहिद खान पुत्र इरफान खान निवासीगण मुहल्ला बदरका थाना कोतवाली जनपद आजमगढ़ को समय 12.15 बजे पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।

    Bottom Post Ad

    Trending News