बिहार पटना
इनपुट:सोशल मीडिया
बिहार पटना :---बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री संतोष सिंह ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर जमकर हमला बोला. उन्होंने मीडिया से सवालों का जवाब देते हुए कहा कि बिहार में अब पहले जैसे हालात नहीं हैं. अब सुनियोजित तरीके से क्राइम नहीं होता है. पहले किसी की बेटा शाम को घर से निकल जाता था तो मां-बाप को चिंता होने लगी थी. अब किसी का जमीन का झगड़ा है, कोई विवाद में उसमें किसी ने किसी को मार दिया तो बात अलग है. अब पहले की तरह सुनियोजित तरीके से नरसंहार होते थे, वैसा अब नहीं है. बिहार में नीतीश कुमार के नेतृत्व में चल रही एनडीए सरकार में अपराधियों पर कार्रवाई हो रही है. मंत्री संतोष सिंह ने स्पष्ट शब्दों में कहा, ‘जो बुलेट (गोली) चलाएगा, वो बुलेट खाएगा.’ उन्होंने दावा किया कि एनडीए सरकार में अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो रही है. अब न कोई कुख्यात अपराधी बचा है और न ही कोई खुलेआम घूम रहा है. उन्होंने लालू यादव के शासनकाल की याद दिलाते हुए कहा, ‘एक समय था जब लोग शाम होते ही घर से बाहर निकलने से डरते थे, लेकिन अब हालात बदल चुके हैं.