Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Fair:सावन मेला और सावन झूलनोत्सव से पूर्व तैयार हुआ अभेद सुरक्षा प्लान



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    संतोष मिश्रा
     अयोध्या :---अयोध्या में सावन मेला और सावन झूलनोत्सव से पूर्व तैयार हुआ अभेद सुरक्षा प्लान 850 सीसीटीवी कैमरे से होगी राम मंदिर की निगहबानी तीन हज़ार सुरक्षाकर्मियों के हवाले होगी कमान मेले में 15 से 20 लाख श्रद्धालुओं के आने का अनुमान श्रद्धालुओं को सुरक्षा व सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने कसी कमर। राम जन्मभूमि परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे को कंट्रोल कमान सेंटर से जाएगा जोड़ा। सेंटर से सुरक्षाकर्मी पल पल की गतिविधियों पर रखेंगे नजर। यह कैमरे फेस डिटेक्शन, मोशन ट्रैकिंग और नाइट विजन से है लैस। विशेष दिनों में ड्रोन कैमरे से भी होगी निगरानी। संदिग्ध गतिविधियां मिलने पर तुरंत मिलेगा अलर्ट, फोर्स तत्काल करेगी कार्रवाई। राम मंदिर के आसपास के इलाकों में सादी वर्दी में भी जवानों की गई  तैनाती। तीन स्तरीय सुरक्षा घेरे में रहेगा रामलला का दरबार। आईजी प्रवीण कुमार और एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर लगातार कर रहे है सुरक्षा की मॉनिटरिंग।

    Bottom Post Ad

    Trending News