Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Big News:मानिटरिंग सेल ने पुलिसकर्मियों को एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने प्रशस्त्रि पत्र से सम्मानित किया




    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम 

    अयोध्या:--अपराधियों को त्वरित सजा दिलाने हेतु चलाये जा रहे आपरेशन कनविक्शन के क्रम में सराहनीय कार्य करने हेतु मानिटरिंग सेल अयोध्या पुलिस के पुलिस कर्मियों को एसएसपी अयोध्या द्वारा प्रशस्त्रि पत्र देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया गया।
    अभियुक्त द्वारा नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म करना व जान से मारने की धमकी देने के अपराध में ऑपरेशन कनविक्शन के तहत अयोध्या पुलिस की प्रभावी पैरवी से मा0 न्यायालय द्वारा अभियुक्त रमजान उर्फ रज्जब अली को आजीवन कारावास व 40,000 रुपये अर्थदण्ड की सजा से दण्डित किया गया है। अयोध्या पुलिस द्वारा आपरेशन कनविक्शन के तहत की जा रही प्रभावी पैरवी के सम्बन्ध में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जनपद अयोध्या डा0 गौरव ग्रोवर की बाइट।

    Bottom Post Ad

    Trending News