Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    City :शहर के फॉरएवर लॉन में आयोजित हुआ पीडीए महासम्मेलन



    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:संतोष मिश्रा
     अयोध्या  :--अयोध्या शहर के सहादतगंज स्थित फॉरएवर लान मे आयोजित पीडीए महासम्मेलन में बीकापुर विधानसभा से भारी भरकम लश्कर के साथ अनूप सिंह ने शानदार इंट्री मारी, पीडीए कार्यक्रम में चार चांद लगाए। कार्यक्रम के दौरान लगे सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के जमकर नारे...इस दौरान प्रधान संघ के जिलाध्यक्ष राजेश प्रताप सिंह ने अपने समर्थकों के साथ अनूप सिंह का माला पहनाकर भव्य स्वागत किया। स्वागत में महिलाओ ने भी शामिल रही। वही पीडीए महासम्मेलन में शामिल होने से पहले मीडिया से बात करते हुए अनूप सिंह ने बताया कि सांसद अवधेश प्रसाद के नेतृत्व में पीडीए कार्यक्रम मे बीकापुर विधानसभा के तरफ से हजारों हजार के लोग शामिल होने पहुँचे है। इसमें सभी का समर्थन इस सम्मेलन में देखने को मिल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले 2027 चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार होगी और हमारे अखिलेश यादव उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री होंगे।

    Bottom Post Ad

    Trending News