उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम
अयोध्या :--- इनायतनगर थाने के तत्कालीन थाना अध्यक्ष उपनिरीक्षक समेत 10 पुलिसकर्मियों के खिलाफ एससी-एसटी न्यायालय से जारी एनबीडब्ल्यू का मामला। होमगार्ड दिलीप सिंह व होमगार्ड देशराज सिंह ने कोर्ट में किया सरेंडर, सरेंडर आवेदन के साथ-साथ अंतरिम बेल का भी दिया आवेदन, 2 अगस्त तक दोनों को मिली अंतरिम जमानत, 2 अगस्त को होगी अगली सुनवाई।
थाना अध्यक्ष जंग बहादुर समेत 10 पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करने के लिए जारी हुआ था एनबीडब्ल्यू। अभी भी कई लोग चल रहे है फरार।
तत्कालीन एसएसपी ने नहीं की थी गिरफ्तारी। कई बार कोर्ट से जारी हुआ था वारंट।
जानिए क्या है मामला
21 अगस्त 2012 को इनायतनगर थाने के तत्कालीन थाना अध्यक्ष समेत 10 पुलिसकर्मियों ने थाना क्षेत्र के ही कुचेरा निवासी आढ़ती राजकुमार सोनकर को जबरदस्ती गाड़ी में बिठाकर थाने में की थी पिटाई। सोने की चेन और लगभग 25000 रुपए लूटने का था आरोप।
जानिए पुलिस ने क्यों की पिटाई
थाना इनायतनगर में आयोजित था एक फंक्शन। फंक्शन में राजकुमार सोनकर को फ्री में सप्लाई करना था अनाज। सप्लाई न करने पर पुलिस वालों ने की थी पिटाई। राजकुमार सोनकर ने एससी एसटी कोर्ट में दायर किया था परिवाद।
आरोपी पुलिस कर्मियों ने हाई कोर्ट में राहत के लिए दायर की थी याचिका। हाई कोर्ट ने याचिका खारिज करते हुए तीन हफ्ते के अंदर संबंधित कोर्ट में सरेंडर करने का दिया था आदेश। इस आदेश का भी पुलिस नहीं करा पाई थी अनुपालन
वरिष्ठ अधिवक्ता मार्तंड प्रताप सिंह और अधिवक्ता मनोज कुमार सिंह कर रहे हैं मामले की पैरवी।