उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: हिमांशु शेखर
मनियर बलिया:---थाना मनियर जनपद बलिया पुलिस द्वारा अबैध अपमिश्रित नाजायज देशी शराब के साथ 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन मे अवैध शराब / मादक पदार्थो के विरुद्ध चलाये जा रहे सघन अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक उत्तरी श्री अनिल कुमार झा के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बांसडीह श्री प्रभात कुमार व थानाध्यक्ष मनियर श्री कौशल कुमार पाठक के नेतृत्व मे थाना मनियर पुलिस को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि दिनांक 24.07.25 को मनियर पुलिस टीम के उ0नि0 श्री ओमनारायण पाठक हमराह का0 भानूप्रताप यादव ,हे0का0 कमला यादव हे0का0 अभिषेक सिंह के रवाना होकर जुर्म जरायम चेकिंग संदिग्ध व्यक्ति वस्तु पेण्डिंग विवेचना, वाहन चेकिंग दविस वांछित वारण्टी व शान्ति व्यवस्था ड्यूटी भ्रमण खेजुरी मोड़ के पास मामूर होकर आने व जाने वाले संदिग्ध वाहन व व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे कि जरिए मुखबीर की सूचना पर भागीपुर से छितौनी नहर के रास्ते पर एक व्यक्ति को आते देखकर हमराही द्वारा व्यक्ति को रोककर नाम पता पुछा गया तो अपना *नाम अनिल कुमार गोड़ पुत्र परमात्मा गोड़ निवासी ग्राम पिलुई थाना मनियर जनपद बलिया उम्र 40 वर्ष* बताया । पकड़े गये व्यक्ति की जामा तलाशी ली गयी तो उसके दाहिने हाथ में लिये जरीकेन में 20 लीटर तरल पदार्थ मिला जिसे खोल कर देखा गया तथा तरल पदार्थ को उसका ढक्कन खोल कर स्वयं सूंघा गया व हमहारीगण को सुंघाया गया तो उसमें कच्ची शराब की तीब्र गंध आ रही थी तथा बांये हाथ में एक बोरी मे कुछ सामान भी बरामद हुआ जिसको मौके पर खोलकर हमराहीगण को दिखाया गया तो यूरिया, नौसादर,फिटकरी, नमक बरामद हुआ । व्यक्ति का यह अपराध अन्तर्गत धारा 60आबकारी अधि0 व 274,275 बी0एन0एस0 का दण्डनीय अपराध है । उक्त व्यक्ति को उसके अपराध से अवगत कराते हुए व उसके पास से बरामद सामान को कब्जा पुलिस लेते हुए समय करीब 21.43 बजे हिरासत पुलिस में लिया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 154/2025 धारा 60(1) ExAct व 274,275 B.N.S थाना मनियर जनपद बलिया पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार शुदा अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
पंजीकृत अभियोग-
*मु0अ0सं0 -154/2025 धारा 60 ExAct व 274,275 B.N.S थाना मनियर बलिया
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
अनिल कुमार गोड़ पुत्र परमात्मा गोड़ निवासी ग्राम पिलुई थाना मनियर जनपद वलिया उम्र 40 वर्ष ।
बरामदगी का विवरण–
1. 01 जरिकेन में 20 लीटर अपमिश्रित नाजायज देशी शराब
2. 01 किग्रा यूरिया,
3. 500 ग्रा0 नौसादर
4. 500 किग्रा फिटकरी
5. 01 किग्रा नमक
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास-
1. मु0अ0स0 -130/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया
2. मु0अ0स0 -196/21 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया
3. मु0अ0स0 -33/23 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट थाना मनियर जनपद बलिया
4. मु0अ0स0- 119/ धारा 60 आबकारी अधिनियम थाना मनियर जनपद बलिया
5. मु0अ0स0 -203/24 धारा 60 आबकारी अधिनियम व 274,275 बीएनएस थाना मनियर जनपद बलिया
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-
1.उ0नि0 श्री ओमनरायन पाठक,ह0का0 कमला यादव,ह0का0 अभिषेक सिंह का0 भानू प्रताप यादव थाना मनियर जनपद बलिया