उत्तर प्रदेश बलिया
इनपुट: धीरज यादव
दुबहर, बलिया:--मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने के उद्देश्य से थाना दुबहर के थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार ने क्षेत्र के विभिन्न गांवों में जाकर ताजियेदारों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।
इसी क्रम में थानाध्यक्ष शनिवार की रात नगवा गांव पहुंचे, जहां न्यू हुसैनिया अठगांवा कमेटी के सदस्य एवं गांव के गणमान्य नागरिकों ने उनका स्वागत एवं अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया। उन्होंने उपस्थित सभी समुदाय के लोगों से अपील की कि मोहर्रम जैसे पवित्र मातमी पर्व को भाईचारे के साथ शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराएं। उन्होंने किसी भी प्रकार के अफवाह से बचने की सलाह दी।
इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि भुवनेश्वर पासवान, सामाजिक कार्यकर्ता नितेश पाठक, जलालुद्दीन, मुस्तफा अंसारी, मजीद अंसारी, मुख्तार, इस्माइल अंसारी, पीर मोहम्मद शाह, रफीक शाह, मंजूर आलम, मुमताज शाह, बाबू जान, फिरोज आदि मौजूद रहे।