Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Repiest/Murder अत्यंत दुखद:नाबालिक 12 वर्षीय बेटी के साथ गुंडों ने सामूहिक बलत्कार कर हत्या कर दिया



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:वायरल विडियो 

    बलिया:---बलिया के थाना नरही में टुटवारी ग्राम सभा में एक दलित परिवार की नाबालिक 12 वर्षीय बेटी के साथ कुछ गुंडों ने सामूहिक बलत्कार कर हत्या कर दिया और शव को बच्ची के ही घर में साडी़ के फंदे पर लटका दिया... 
    परिजनों का कहना है कि उनकी बहू के साथ आरोपी छेड़छाड़ कर रहे थे जिसकी शिकायत उन्होनें पुलिस प्रशासन से किए थे और गवाह के रूप मे उनकी 12 वर्षीय पुत्री ही थी। इस तरह की घटनाएं आए दिन हमारे जिले में हो रहा हैं अभी कुछ दिन पहले हमारे ही ग्राम सभा में एक 4 वर्षीय बच्चे को एक गाड़ी वाले ने धक्का दे दिया लड़का बच सकता था लेकिन वह गाड़ी वाला खुद भगाने के चक्कर में उसपर दोबारा गाड़ी चढ़ाकर और भाग गया जिससे उस बच्चे की मृत्यु हो गई परिजनों ने शव को रोड पर रखा ताकि प्रशासन द्वारा उचित कार्यवाही हो सके ताकि परिवार को न्याय मिल सके न्याय तो नहीं मिला उल्टा उसी पीड़ित परिवार के लोगों के ऊपर और स्थानीय लोगों के ऊपर प्रशासन के तरफ से मुकदमा कर दिया गया आखिर कोई इंसाफ मांगे तो कैसे मांगे यह भी एक बड़ा सवाल हो गया है भगवान उस  बच्ची की आत्मा को शांति दे और पीड़ित परिवार को इस अपार दु:ख की घड़ी में सहन शक्ति दे,शत शत नमन

    Bottom Post Ad

    Trending News