Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Fire:अज्ञात कारणों से लगी आग 22 बकरियाँ जल कर खाक



    उत्तर प्रदेश बलिया 
    इनपुट:सुरेश कुमार राजाराम 

    अयोध्या :--- जनपद खंडासा थाना क्षेत्र के चमरूपुर पूरे पासी में 24 जुलाई को प्रातः 9:15 बजे अज्ञात कारणों से आग लगने से छप्पर में बंधी दो सगे भाइयों की 22 बकरियां जलकर मर गई सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की सहायता से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया मौके पर थाना अध्यक्ष खंडासा संदीप कुमार सिंह तथा राजस्व विभाग के कर्मी पवन पांडे  व विश्व विज्ञान ने पहुंचकर मामले की जांच  पडताल शुरू कर दी है थाना क्षेत्र के चमरूपुर पूरे पासिन निवासी रधई पुत्र भवानी प्रसाद व निमरू पुत्र भवानी प्रसाद दोनों सगे भाई हैं दोनों लोग गांव में मजदूरी करने के लिए गए हुए थे प्रातः 9:15 बजे अज्ञात कारणोंं से आग लग गई जिसमें 4बोरी गेहूं  3बोरी चावल  दो बोरी सरसों चारपाई बर्तन रजाई गद्दा तथा गृहस्थी का संपूर्ण सामान जलकर राख हो गया घर में रखे महिलाओं के पहनने की जेवर और बच्चों के कपड़े भी आग की भेंट चढ़ गए । इस अग्निकांड में राधे की 17 वी निमरू की पांच बकरियां भी जलकर मर गई।

    Bottom Post Ad

    Trending News