Type Here to Get Search Results !

custum trend menu

Stories

    Former:किसानों की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी ने सौंपा ज्ञापन


    उत्तर प्रदेश अयोध्या 
    इनपुट:सतीश तिवारी 
     अयोध्या :---अयोध्या  किसानों  की समस्याओं को लेकर कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह के नेतृत्व में महामहिम राजपाल महोदया को संबोधित ज्ञापन जिला अधिकारी के प्रतिनिधि रिशु जैन सोहावल की नायब तहसीलदार महोदया के माध्यम से  दिया, उक्त आशय की जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया ज्ञापन के पूर्व एक सभा हुई सभा की अध्यक्षता सोहावल कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद ने किया एवं संचालन कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष रामदास वर्मा ने किया। सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के जिला अध्यक्ष चेतनारायण सिंह ने कहा बड़े दुर्भाग्य की बात है कि लोगों की जान लेने वाली वस्तुओं का निर्माण करने वाले जैसे सिगरेट और शराब के मालिक अमीर होते जा रहे हैं और देश की करोड़ों लोगों को अनाज पैदा कर भोजन देने वाला किसान आज गरीब है इसकी जिम्मेदार भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, उन्होंने कहा भाजपा की सरकार में देश का अन्नदाता किसान कभी बिजली के नाम पर कभी खाद के नाम पर कभी सिंचाई के नाम पर सरकार की मशीनरी द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा है किसी भी कीमत पर कांग्रेस पार्टी इसे बर्दाश्त नहीं करेगी, कांग्रेस पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा किसानों को उनकी उपज का दुगना कीमत दिलाने की बात करने वाली भाजपा सरकार आज उनको खाद और पानी नहीं उपलब्ध करा पा रही है ऐसी सरकार को कांग्रेस कार्यकर्ता जन सहयोग से उखाड़ देंगे, श्री पाठक ने बताया ज्ञापन में महामहिम राज्यपाल महोदय से मांग की गई किसानों को इस समय धान की फसल के लिए यूरिया खाद और सिंचाई के लिए पानी की अत्यंत आवश्यकता है जिसे अभिलंब पूरा किया जाए भाजपा की डबल इंजन सरकार किसानों को मुफ्त बिजली देने तो दूर बिजली आपूर्ति की कमी के चलते उन्हें सिंचाई के लिए पानी नहीं मिल पा रहा है और उन्हे खाद के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है आज किसान यूरिया खाद और सिंचाई के लिए त्राहि त्राहि कर रहा है सहकारी समितियां व निजी दुकानों पर बेधड़क खाद की कालाबाजारी की जा रही है जिसे तुरंत रोकने की मांग की 
    ज्ञापन में प्रदेश के महामहिम राज्यपाल से कांग्रेसपार्टी यह निवेदन करती हैं क़ि आप अबिलंब अपने स्तर से हस्तक्षेप कर प्रदेश सरकार को निर्देशित करने की कृपा करें कि खाद और बिजली की समस्या को शीघ्र दूर कर किसाने की समस्याओं का समाधान करें जिला कांग्रेस प्रवक्ता शीतला पाठक ने बताया ज्ञापन देने वाले प्रमुख लोगों में राजकुमार पांडे, लाल मोहम्मद, रुद्र प्रताप सिंह रिशु, पंकज सिंह,रणजीत सिंह, राम सजीवन दुबे, प्रशांत पांडे,  उमेश उपाध्याय, अभिषेक कुमार, आजाद रावत, अखिल रावत, वीरू रावत,रविंद्र कुमार,अब्दुल वाजिद, मोहम्मद अबू बकर, धीरेंद्र सिंह बबलू, फरीद अहमद, बलवंत रावत, बृजेश वर्मा, शालिग्राम, जग प्रसाद, आदिल कुरेशी, सुफियान राइन, सोहराब, खान मोहम्मद,अरशद, नूरान,नितिन, सूर्यभान वर्मा, जगजीवन प्रसाद, रामसूरत, दुर्गेश कुमार, नियमअली, जगन बहादुर, अनूप कुमार वर्मा,रवींद्र वर्मा,अमित कुमार आदि प्रमुख लोग रहे

    Bottom Post Ad

    Trending News