उत्तर प्रदेश अयोध्या
इनपुट:राजेश कुमार पांडेय
बीकापुर अयोध्या :--सावन मास में कांवड़ यात्रा की तैयारी में जुटे तहसील प्रशासन द्वारा सोमवार को प्रयागराज नेशनल हाई-वे पर स्थित चौरे बाजार में हाईवे के किनारे दुकानदारों द्वारा किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। नायब तहसीलदार रामखेलावन राजस्व टीम के साथ मौके पर मौजूद रहे। तहसील प्रशासन और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों द्वारा पुलिस फोर्स की मौजूदगी में कार्यवाही की गई। हाईवे की पटरियों पर किए गए अतिक्रमण को हटाया गया। चौरे बाजार का इलाका सुल्तानपुर का बॉर्डर होने के चलते स्थानीय प्रशासन द्वारा कावड़ यात्रा को लेकर विशेष सतर्कता बढ़ती जा रही है। चौरे बाजार मे प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने के दौरान दुकानदारों में हलचल रही। और कुछ दुकानदार अपनी दुकान खुद पीछे करने लगे। पिछले दिनों प्रयागराज हाईवे पर सड़क हादसे में एक कावड़ यात्री की मौत हो चुकी है तथा दूसरा कावड़ यात्री घायल हो गया था। नायब तहसीलदार रामखेलावन ने बताया कि चौरे बाजार से सड़क के किनारे अतिक्रमण हटवाया और दुकानदारों को आगे अतिक्रमण न करने की चेतावनी भी दी गई है।