मुंबई महाराष्ट्र
इनपुट: सोशल मीडिया
मुंबई महाराष्ट्र:---1,21,20,71,00,000 का बैंक बैलेंस पर दिखावा जीरो, मुंबई लोकल ट्रेनों के धक्के खाते चलता है ये अरबपति, पहचान नहीं पाते हैं लोगआमतौर पर पैसे से साथ घमंड और दिखावा आ जाता है. लोग पैसा का रौब दिखाने से परहेज नहीं करते हैं, आलीशान घर, लग्जरी गाड़ियां,महंगे कपड़े जैसे तमाम दिखावा करते हैं.जब उनका काफिला निकलता है तो आगे-पीछे गाड़ियों की लाइनें लगी होती हैं, लेकिन एक अरबपति ऐसा भी है, जिसके बैंक खाते में तो 1,21,20,71,00,000 रुपये की धन दौलत है, लेकिन दिखावे के नाम पर जीरो. लग्जरी कारों के काफिले के साथ सफर करने के बजाए वो लोकल ट्रेनों से चलते हैं.
मुंबई लोकल ट्रेन में अरबपति
ये किस्सा है हीरानंदानी ग्रुप के अरबपति कारोबारी निरंजन हीरानंदानी की. वह मुंबई लोकल की सवारी कर ऑफिस जाते दिख जाते हैं. सोशल मीडिया पर इसका वीडियो खूब वायरल हो रहा है. जिसमें रियल स्टेट टायकून अपनी लग्जरी कार के बजाए मुंबई लोकल में सफर करते दिख रहे हैं. रियल स्टेट सेक्टर के नामी बिजनेस टाइकून निरंजन हीरानंदानी की सादगी ने लोगों का दिल जीत लिया.
कितनी है हीरानंदानी की दौलत
हुरुन लिस्ट के मुताबिक भारत के 50 सबसे अमीर लोगों में शामिल हीरानंदानी के पास 1,21,20,71,00,000 रुपये की संपत्ति है. उनके पास लग्जरी कारों का कलेक्शन भी है, लेकिन मुंबई के ट्रैफिक में समय बर्बाद करना वो बेवकूफी समझते हैं, इसलिए समय बचाने के लिए वो मुंबई की लोकल ट्रेन से सफर कर लेते हैं. आम लोगों के साथ सफर का मजा लेते हीरानंदानी को कुछ लोग पहचान भी नहीं पाते. जो पहचान लेते हैं वो उनसे मिलने, हाथ मिलाने और सेल्फी लेने पहुंच जाते हैं.
सेल्फमेड बिलेनियर
निरंजन हीरानंदानी सेल्फमेड बिलेनियर्स की लिस्ट में शामिल है. उन्होंने अपने करियर की शुरुआत शिक्षक के तौर पर की. अकाउंटिंग के शिक्षक हीरानंदानी ने चार्टेड अकाउंटेंट की पढ़ाई की और कुछ साल नौकरी करने के बाद भाई के साथ मिलकर हीरानंदानी ग्रुप की नींव रखी. कारोबार की शुरुआत साल 1981 में उन्होंने कपड़ा बुनाई बिजनेस से की. धीरे-धीरे उन्होंने रियल एस्टेट बिजनेस में उतरने का फैसला किया और रियल एस्टेट सेक्टर के किंग बन गए.