उत्तर प्रदेश जनपद बलिया
इनपुट: अमीत कुमार गुप्ता
बैरिया बलिया:--थाना बैरिया जनपद बलिया पुलिस द्वारा 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार, कब्जे से अवैध शराब कुल 11 बोतलो से 8.25 ली0 बरामद ।
पुलिस अधीक्षक बलिया श्री ओमवीर सिंह के निर्देशन में जनपद में अवैध शराब की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक दक्षिणी श्री कृपा शंकर के निकट पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी बैरिया श्री मो0 फहीम कुरैशी एवं प्रभारी निरीक्षक बैरिया श्री राकेश कुमार सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना बैरिया पुलिस टीम को मिली सफलता ।
उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 03.07.2025 को थाना बैरिया पुलिस टीम के उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा मय हमराह पुलिस टीम के साथ अवैध शराब तस्करी के रोकथाम जुर्मजरायन में मामूर थे कि मुखबिर की सूचना पर एक व्यक्ति विकास कुमार यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव ग्राम नारायणपुर डेढपुरा थाना महनार जिला वैशाली, बिहार उम्र करीब 24 वर्ष को* 05 बोतल MCDOWELLS NO 1 ORIGINAL BLENDED WHISKY Net a. 750 ML कुल 3.75 ली0 व 6 बोतल ROYAL STAG PREMIER WHISHY 750 mL कुल 4.5 ली0 से कुल 11 बोतलो से 8.25 ली0 के साथ बकुलहा रेलवे क्रासिंग बैरिया से पुलिस हिरासत में लिया गया । उक्त बरामदगी के क्रम में थाना स्थानीय पर धारा 60/63 Ex Act के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की जा रही है ।
पंजीकृत अभियोग-
1.मु0अ0सं0 250/25 धारा 60/63 Ex Act थाना बैरिया जनपद बलिया।
बरामदगी का विवरण-
1. 05 बोतल MCDOWELLS NO 1 ORIGINAL BLENDED WHISKY Net 750 ML.
2. 06 बोतल ROYAL STAG PREMIER WHISHY Net. 750 mL.
कुल 11 बोतलो से 8.25 ली0 बरामद
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
विकास कुमार यादव पुत्र स्व0 सीताराम यादव ग्राम नारायणपुर डेढपुरा थाना महनार जिला वैशाली बिहार उम्र करीब 24 वर्ष
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-
1. उ0नि0 श्री परमात्मा मिश्रा थाना बैरिया जनपद बलिया
2. हे0का0 उमेश कुमार यादव थाना बैरिया जनपद बलिया
3. का0 विनयम विश्वकर्मा थाना बैरिया जनपद बलिया
4. आरक्षी सिपाही प्रदीप रंजन बैरिया बलिया
5. आरक्षी सिपाही अमित गुप्ता बैरिया बलिया
6. आरक्षी सिपाही ड्राइवर विवेक ब्यास बैरिया बलिया